
राजस्थान के नवनीत ने विधानसभा में दाखिल करवाया नामंकन पत्र
- आप विधायकों के अलावा कांग्रेस के विधायक भी संपर्क में: चतुर्वेदी
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: पंजाब में एक राज्यसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव में राजस्थान निवासी नवनीत चतुर्वेदी ने एंट्री करते हुए सभी को हैरान कर दिया। नवनीत ने पंजाब विधानसभा में पहुंचकर न सिर्फ अपने नामजदगी पत्र दाखिल किए, बल्कि यह दावा भी किया कि नियमों के अनुसार पत्र दाखिल करने पर कम से कम 10 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है, और यह समर्थन आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा दिया गया।
चतुर्वेदी का दावा है कि केवल 10 ही नहीं, बल्कि लगभग दो दर्जन अन्य आप विधायकों के साथ भी बातचीत चल रही है और क्रॉस वोटिंग की जा सकती है, जिससे वे चुनाव में आप उम्मीदवार के सामने जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, केवल उनके द्वारा भरी गई जमानत राशि ही जब्त की जा सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी के पास खोने के लिए सब कुछ है। यदि उनके बीच क्रॉस वोटिंग होती है, तो यह आम आदमी पार्टी के लिए खतरा होगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में आप के कई विधायक अपनी ही सरकार और पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं, इसलिए कई आप विधायक उनके पक्ष में वोट डाल सकते हैं। चतुर्वेदी ने यह भी दावा किया कि चुनाव के दौरान कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं, इसलिए वोट देने वाले विपक्षी पार्टी के विधायक भी उनके पक्ष में आ सकते हैं। इस कारण उन्हें जीत हासिल करने की पूरी उम्मीद है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– फर्जी बिलों पर हो रही थी खैर की तस्करी वन्य प्राणी और वन विभाग ने नाका लगाकर दबोचे शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
पंजाब विस में राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करते नवनीत चतुर्वेदी।