हमसे जुड़े

Follow us

9.4 C
Chandigarh
Saturday, January 24, 2026
More
    Home देश नक्सलियों ने ...

    नक्सलियों ने पटरी उखाड़ी, इंजन पटरी से उतरे

    Dantewada Chhattisgarh

    दंतेवाड़ा (एजेंसी) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले (Dantewada Chhattisgarh) के भांसी-बचेली के बीच आज नक्सलियों के पटरी उखाड़ने के कारण एक मालगाड़ी के दो इंजन पटरी से उतर गए। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

    समय रहते चालक के ब्रेक लगा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बड़ी संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने पटरी उखाड़ने के बाद रेलवे कर्मचारियों की वॉकी-टॉकी लूट ली। इसके बाद नक्सली वहां से भाग गये।

    ट्रेक सुधारने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। डिरेलमेंट के बाद अगली पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

    बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने किरन्दुल सेक्शन के अंतर्गत आने वाले इस रेलवे ट्रैक पर लगभग 150 मीटर पटरी उखाड़ी है।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।