शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में हुई एनसीसी आर्मी विंग भर्ती

Sirsa News

थ्री हरियाणा बटालियन एनसीसी हिसार की तरफ से बीएस सिमर के नेतृत्व में हुआ भर्ती का आयोजन | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज (Shah Satnam Ji Boys College) में थ्री हरियाणा बटालियन एनसीसी हिसार की तरफ से एनसीसी आर्मी विंग भर्ती का आयोजन किया गया। भर्ती का आयोजन कर्नल बीएस सिमर के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान थ्री हरियाणा बटालियन एनसीसी हिसार की तरफ से सूबेदार मेजर हुसैन, हवलदार हरवीर, हवलदार गुरविंदर, सीटीओ राजेंद्र पूनिया और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलावर सिंह मौजूद रहे।कर्नल बीएस सिमर और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर सिंह द्वारा भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराया गया। Sirsa News

इस भर्ती में 60 से अधिक कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भर्ती के शुरूआत में सभी प्रतिभागियों के डॉक्यूमेंट चेक किए गए। इसके बाद फिजिकल टेस्ट लिया गया। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों के अलग-अलग ग्रुप बनाकर 800 मीटर दौड़ कराई गई। अब फिजिकल टेस्ट में पास प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा होगी। अंत में इंटरव्यू प्रक्रिया चली, इंटरव्यू पैनल में कर्नल बीएस सिमर, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर सिंह, सीटीओ राजेंद्र पूनिया और सूबेदार मेजर हुसैन मौजूद रहे। Sirsa News

अंत में कर्नल बीएस सिमर ने सभी प्रतिभागियों को मोटिवेशनल स्पीच दी, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की और देश सेवा करने के बारे में प्रेरित किया। साथ ही कर्नल सिमर के द्वारा एनसीसी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें भी बताई गई। इस भर्ती में कॉलेज से संदीप चौधरी, अशोक गाट, संदीप ज्योग्राफी ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– पहाड़ों में बारिश, घग्गर में बढ़ा जलस्तर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here