हमसे जुड़े

Follow us

20.2 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home देश हो सकता था बह...

    हो सकता था बहुत बड़ा हादसा, जगप्रीत इन्सां ने कर दिया बड़ा कमाल

    Nagpur News
    Nagpur News: हो सकता था बहुत बड़ा हादसा, जगप्रीत इन्सां ने कर दिया बड़ा कमाल

    नागपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Nagpur News: पुज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी गई मानवता, दया और सेवा की शिक्षाएँ आज समाज में लगातार सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। इन्हीं शिक्षाओं से प्रेरित होकर नागपुर के जगप्रीत इन्सां ने एक सराहनीय सेवा कार्य कर समाज के सामने सच्ची इंसानियत की मिसाल पेश की। नागपुर-मुंबई हाईवे पर वडधामना के पास हाईवे पर एक कुत्ता सड़क के बीच में आ गया था, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। तेज रफ्तार वाहनों के बीच उस बेजुबान जानवर की जान खतरे में थी। Nagpur News

    पुज्य गुरुजी की दया, रहम और इंसानियत की शिक्षा को अपने जीवन में उतारते हुए जगप्रीत इन्सां ने पूरी समझदारी और साहस के साथ उस कुत्ते को सुरक्षित तरीके से हाईवे से हटाया, जिससे न केवल उस बेजुबान की जान बची, बल्कि सड़क पर चल रहे यात्रियों को भी संभावित दुर्घटना से बचाया जा सका। यह सेवा कार्य यह साबित करता है कि सच्चा इंसान वही है, जो हर जीव में जीवन देखे, चाहे वह इंसान हो या बेजुबान पशु। जगप्रीत इंसा का यह कार्य समाज को यह संदेश देता है कि अगर हर व्यक्ति थोड़ा-सा भी जिम्मेदार बन जाए, तो कई जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। ऐसे सेवाभावी कार्यों से ही पुज्य गुरुजी की शिक्षाएँ जमीन पर साकार होती हैं। जगप्रीत इंसा जैसे सेवक वास्तव में समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

    यह भी पढ़ें:– Honesty: ईमानदारी की मिसाल बने महाराष्ट्र के डेरा श्रद्धालु