मामूली तकरार को लेकर पड़ोसी ने किया पड़ोसी का ‘कत्ल’

Malout News
मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई करते हुए और इनसेट में मृतक मनजीत सिंह की फाईल फोटो।

कस्सी से वार कर दिया घटना को अंजाम, आरोपी मौके से हुआ फरार

  • मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर मामला दर्ज

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। स्थानीय शहर के हरजिंद्र नगर में रहने वाले मनजीत सिंह का उसके पड़ोसी ने कस्सी से वार कर कत्ल कर दिया। थाना सिटी मलोट पुलिस (Malout Police) ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मलोट के हरजिंदर नगर निवासी मनजीत सिंह (35) पशु व्यापारी था। पड़ोसी लवप्रीत सिंह ने देर शाम पैसों के लेन देने को लेकर गोबर उठाने वाली कस्सी से वार कर उसे मौत घाट उतार दिया और खुद मौके से फरार हो गया। मृतक मनजीत सिंह के पारिवारिक सदस्य निशान सिंह ने बताया कि दोनों पशुओं के व्यापारी हैं, जिनका आपस में कोई पैसों का लेन-देना था।

लवप्रीत ने देर शाम को मनजीत सिंह (Manjeet Singh) से गाली-गलौज की और तैश में आकर मनजीत सिंह के सिर में गोबर उठाने वाली कस्सी मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक मनजीत सिंह के एक 10 साल का बेटा है। उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उधर, थाना सिटी मलोट पुलिस के एडिशनल थाना प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया दोनों का आपस में कोई पैसों के लेन देन को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें लवप्रीत सिंह ने मनजीत सिंह के सिर में कस्सी मारकर हत्या कर दी। खुद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक की पत्नी अमनदीप कौर के बयानों पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– जीरकपुर में स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में पलटी रोडवेज बस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here