Delhi Encounter: दिल्ली में नेपाली गैंगस्टर ढेर, पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

Delhi Encounter News
Delhi Encounter: दिल्ली में नेपाली गैंगस्टर ढेर, पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के ईस्ट ऑफ कैलाश क्षेत्र में सोमवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी भीम महाबहादुर जोरा मारा गया। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने की। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लालपुर (कैलाली जिला, नेपाल) निवासी भीम जोरा दिल्ली में छिपा हुआ है। जोरा पर मई 2024 में जंगपुरा में डॉ. योगेश चंद्र पॉल की हत्या का आरोप था और उस पर इनाम भी घोषित था। Delhi Encounter News

इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर और इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान चलाया गया। देर रात करीब 12:20 बजे ईस्ट ऑफ कैलाश में जोरा को घेर लिया गया। खुद को पुलिस से घिरा देखकर उसने लगातार छह गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। जवाबी फायरिंग में जोरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को मौके से एक स्वचालित पिस्तौल, तीन खाली कारतूस, एक जिंदा गोली और ताले तोड़ने के औजारों से भरा बैग मिला है। जांच में सामने आया कि जोरा नेपाल आधारित एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का प्रमुख था, जो भारत के कई राज्यों — दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु और गुजरात — में डकैती और चोरी जैसी वारदातों में शामिल रहा है।

पुलिस के अनुसार, जोरा वर्ष 2024 की हत्या के बाद से फरार था, जबकि इस मामले में उसके चार सहयोगी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को अपराध नियंत्रण के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। Delhi Encounter News