प्रतापनगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Partap Nagar News: क्षेत्र की जानी-मानी सामाजिक संस्था जनकल्याण समिति प्रतापनगर द्वारा अपने मासिक एम.एस. नेत्र ज्योति अभियान के तहत आज एक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय भूड कलां में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट विकास वालिया, अध्यक्षता ग्राम पंचायत किशनपुरा के सरपंच सचिन वालिया ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कृपाल सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन और प्रबंधन विद्यालय के मुख्याध्यापक मधुकर चौहान की देखरेख में संपन्न हुआ। Partap Nagar News
कार्यक्रम की शुरुआत में समिति चेयरमैन संदीप गुप्ता और प्रकल्प प्रमुख गगन ग्रोवर ने अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्था के नेत्र ज्योति अभियान सहित वर्षभर संचालित सात जनकल्याणकारी प्रकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम के अंतर्गत सात जरूरतमंद व्यक्तियों को नेत्र उपचार हेतु यमुनानगर के प्रतिष्ठित अस्पताल में भेजा जा रहा है, जहाँ उनकी आँखों में लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे।
मुख्य अतिथि एडवोकेट विकास वालिया ने अपने संबोधन में कहा कि “जनकल्याण समिति प्रतापनगर आज न केवल अपने क्षेत्र में बल्कि पूरे यमुनानगर जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान बना चुकी है।”
कार्यक्रम अध्यक्ष सचिन वालिया ने कहा कि “नेत्र ज्योति अभियान जैसे कार्य मानवता की सच्ची सेवा हैं और समिति का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।”
आज के अभियान के अंतर्गत प्रतापनगर से कुंता, प्रकाशो, रामपाल, राजकुमार अरइयाँवाला से रेखा कोहलीवाला से कस्तूरी और हुसैन पुर से अनिता की आँखों में लेंस डलवाए जाएंगे। Partap Nagar News
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी — प्रबंधक मधुकर चौहान, प्रधान राजेश कश्यप, कोषाध्यक्ष प्रदीप गर्ग, समाजसेवक सरदार कर्म सिंह, सचिव गगन ग्रोवर और असलम खान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– आखिर पृथ्वी से अंतरिक्ष में जाने में लगता है कितना समय और क्या हैं चुनौतियां?















