New 75 Rupee Coin: नए संसद भवन के उद्घाटन को ‘खास’ बनाने के लिए हो रही है 4 धातुओं से लैस ये खास चीज उजागर

New 75 Rupee Coin
New 75 Rupee Coin सांकेतिक फोटो

नए संसद भवन के खास उद्घाटन पर ‘खास’ लॉन्चिंग | new parliament building

नई दिल्ली। बता दें कि 28 मई दिन रविवार को नए (New 75 Rupee Coin) संसद भवन का उद्घाटन होने जा रहा है। इस मौके को खास और यादगार बनाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है, वित्त मंत्रालय ने गुरुवार (25 मई) को एलान किया कि नए संसद भवन के उद्घाटन को यादगार बनाने के लिए 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, सिक्के पर नए संसद भवन की तस्वीर और उसका नाम लिखा होगा। नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। आइए जानते हैं 75 रुपये के नए सिक्के की रूपरेखा…

कैसा होगा? New 75 Rupee Coin

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, 75 रुपये का सिक्का गोल गोल होगा। सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर और किनारों पर 200 सेरेशन होगा। 75 रुपये का ये स्मारक सिक्का चार धातुओं को मिलाकर बनाया जाएगा, जिसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी जिंक का इस्तेमाल किया जाएगा। नए संसद भवन की तस्वीर के नीचे 2023 भी लिखा होगा।

इतना ही नहीं सिक्के के सामने वाले हिस्से के बीच में अशोक स्तंभ का सिंह और सत्यमेव जयते लिखा होगा। सिक्के पर देवनागरी लिपि में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। पीछे के हिस्से में ऊपरी परिधि में देवनागरी लिपि में संसद भवन और निचली परिधि में अंग्रेजी में संसद भवन लिखा होगा। सिक्के का डिजाइन संविधान के पहली अनुसूची में दिए गए दिशा-निदेर्शों के अनुसार ही होगा।