कन्या कॉलेज में नया शैक्षणिक सत्र आरंभ

Kharkhoda
Kharkhoda कन्या कॉलेज में नया शैक्षणिक सत्र आरंभ

खरखौदा, अगस्त, सच कहूं (हेमंत कुमार ) रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र 2023-24 का हवन यज्ञ करके शुभारंभ किया गया। यज्ञ देवेंद्र शास्त्री गुरुकुल मटिण्डू द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर प्राचार्य योगिता मलिक ने कहा कि नया शैक्षणिक स्तर आप सभी छात्राओं के लिए मंगलकारी हो आप स्वस्थ और नैतिक बने रहे, तथा महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। व कॉलेज ,अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सभी छात्राओं को खेल व अन्य गतिविधियों में भी रुचि रखनी चाहिए। उन्होंने कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का स्वागत किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों और छात्राओं ने हवन में आहुति डालकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here