Himachal Weather:हिमाचल में मानसून फिर दिखा सकता है रौद्र रूप, तीन अगस्त तक अलर्ट

Himachal Weather
Himachal Weather:हिमाचल में मानसून फिर दिखा सकता है रौद्र रूप, तीन अगस्त तक अलर्ट

शिमला। Himachal Weather: कुछ दिनों की राहत के बाद हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर आक्रामक रूप अख्तियार कर सकता है। इसके लिए तीन अगस्त तक ‘अलर्ट’ जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन अगस्त से एक बार फिर भारी बरसात की संभावना जताई है। मौजूदा मानसून में अब तक हिमाचल प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले 60 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र ने बरसात का सिलसिला आगामी छह से सात अगस्त तक जारी रहने की संभावना जताई है।  Himachal Weather

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि आगामी तीन अगस्त तक प्रदेश में हल्की बारिश जारी रहेगी, इसके बाद तीन और चार अगस्त को प्रदेश में एक बार फिर भारी बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग भारी बरसात को लेकर अलर्ट भी जारी कर सकता है। मौजूदा मानसून में अब तक देश में सामान्य से 60 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से 50 फीसदी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। राज्य के किन्नौर जिला में सबसे ज्यादा सामान्य से 100 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई है,तो वहीं जिला लाहौल स्पीति में सबसे कम सामान्य से दो फीसदी कम बारिश दर्ज की गई।

Eye Flu Home Remedy: मिला ये महत्वपूर्ण क्लू, इसलिए फैल रहा ‘आई फ्लू’! जानें, इन्फेक्शन से बचने के घरेलू उपाय