वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा होगी पुख्ता, गाजियाबाद में ‘वरिष्ठ नागरिक सेल’ का गठन
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Operation Savera: जनपद में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान एवं समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय द्वारा एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए ‘वरिष्ठ नागरिक सेल’ का गठन किया गया है। यह सेल वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित शिकायतों, समस्याओं और अपराधों के त्वरित निस्तारण के लिए एक नोडल इकाई के रूप में कार्य करेगी। पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ के निर्देशन में गठित यह विशेष सेल, कमिश्नरेट क्षेत्र में पूर्व से संचालित ‘ऑपरेशन सवेरा’ को अधिक प्रभावी और सक्रिय बनाने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के उद्देश्य से कार्य करेगी।
इस सेल के गठन के प्रमुख उद्देश्य | Ghaziabad
1 – अकेले रहने वाले या असहाय वरिष्ठ नागरिकों की विशेष निगरानी एवं सहायता।
2 -अपराध, धोखाधड़ी व उपेक्षा से सुरक्षा हेतु विशेष प्रयास।
3 -नियमित रूप से वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क व उनकी समस्याओं का समाधान।
4 -बुजुर्गों एवं पुलिस के मध्य विश्वासपूर्ण संबंध स्थापित करना।
एडिशनल सीपी मुख्यालय को दी गई जिम्मेदारी
इस पहल के संचालन की जिम्मेदारी कल्पना सक्सेना,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, मुख्यालय को सौंपी गई है। वहीं, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय,अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल और सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध को पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
प्रमुख प्रावधान व कार्यप्रणाली
थाना स्तर पर नियुक्ति: प्रत्येक थाने पर उपनिरीक्षक स्तर का एक नोडल अधिकारी वरिष्ठ नागरिकों के संपर्क में रहेगा।
बीट प्रभारी की भूमिका: बीट प्रभारी नियमित भ्रमण कर वरिष्ठ नागरिकों से संवाद करेंगे व उनकी समस्याएं थाना प्रभारी को अवगत कराएंगे। Ghaziabad
सम्मानपूर्ण व्यवहार: थाने पर आने वाले प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक का आदरपूर्वक स्वागत किया जाएगा तथा उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
डेटा संग्रहण: प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक का अद्यतन विवरण (नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पारिवारिक विवरण आदि) थानों में सुरक्षित रखा जाएगा।
शिकायत रजिस्टर: थानों पर वरिष्ठ नागरिक शिकायत रजिस्टर* बनाया जाएगा, जिसमें दर्ज शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
अपराध रजिस्टर: वरिष्ठ नागरिक अपराध रजिस्टर के माध्यम से उनके विरुद्ध हुए संज्ञेय अपराधों की विवेचना व अनावरण प्राथमिकता पर किया जाएगा।इस नवीन व्यवस्था के माध्यम से गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय यह संदेश दे रहा है कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, सुरक्षा और सुविधा उसकी शीर्ष प्राथमिकताओं में सम्मिलित है।गाजियाबाद पुलिस की यह पहल, कानून व्यवस्था के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण एवं सेवा भाव का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जो यह दर्शाता है कि बुज़ुर्गों की सुरक्षा केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।
यह भी पढ़ें:– क्रॉसिंग क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा: प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह