Punjab Railway News: खुशखबरी, पंजाब के नाभा समेत इन जिलों से होकर गुजरेगी ये न्यू शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, मिली मंजूरी

Punjab Railway News
Punjab Railway News: खुशखबरी, पंजाब के नाभा समेत इन जिलों से होकर गुजरेगी ये न्यू शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, मिली मंजूरी

Punjab Railway News:नाभा (सच कहूँ/तरुण शर्मा)। पंजाब के मालवा बेल्ट के निवासियों को केन्द्र सरकार की तरफ से एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। जानकारी के अनुसार, केन्द्र सरकार और रेलवे बोर्ड द्वारा पंजाब के मालवा बेल्ट को न्यू जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा जल्द ही दी जाएगी। इसके लिए केन्द्र सरकार और रेलवे बोर्ड द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह ट्रेन मालवा के बठिंडा, संगरूर, बरनाला, धूरी और पटियाला के नाभा व राजपुरा विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ते हुए दिल्ली के कोटा तक 457.4 किलोमीटर की दूरी को मात्र सात घंटे में पूरा करेगी।

Holiday News: खुशखबरी, वीरवार को है सरकारी छुट्टी, बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, जानें क्या है वजह?

फिर उसी दिन बठिंडा तक वापसी कर कुल 864.15 किलोमीटर का सफर करेगी। अब मालवा बेल्ट अंतर्गत आने वाले हलका नाभा के लोग नई जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा का आनंद ले सकेंगे। जानकारी की पुष्टि करते हुए पंजाब भाजपा के पूर्व सचिव और नाभा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन गुरतेज सिंह ढिल्लों ने भाजपा नेताओं की एकत्रता के दौरान साझा करते हुए बताया कि बठिंडा से दिल्ली तक चलने वाली न्यू जनशताब्दी एक्सप्रेस यात्रा से पहले पंजाब का मालवा बेल्ट पूरी तरह उपेक्षित था। उन्होंने बताया कि उन्होंने वर्ष 2024 में केन्द्र सरकार और रेलवे विभाग से अनुरोध किया था कि शताब्दी एक्सप्रेस की सेवाएं मालवा बेल्ट के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन बहुत जरूरी है, जो मालवा क्षेत्र को जोड़ती हो।