पत्थर से बांध नहर में फेंक दी नवजात बच्ची

Newborn Girl thrown into the canal sachkahoon

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। रेवाड़ी में 2 दिन की एक नवजात बच्ची को पत्थर से बंधा शव नहर में मिला। कोसली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार दोपहर बाद कोसली बाईपास स्थित भांकली के पास से गुजर रही नहर में नवजात बच्ची का शव आसपास के लोगों ने तैरते देखा। इसके बाद कोसली पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकाला। पुलिस के अनुसार शव 2 दिन की बच्ची का है। उसके पेट पर पत्थर की टाइल रस्सी से बांधी गई थी। नहर में पानी कम होने की वजह से शव तैरता नजर आया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कोसली पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। आसपास के गांवों में उन महिलाओं की जानकारी जुटाने में लगी है, जो गर्भवती थी, जिससे आरोपी महिला की पहचान की जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here