नई दिल्ली। राजधानी के महिपालपुर क्षेत्र में गुरुवार प्रातः एक तेज़ धमाके जैसी आवाज़ सुनाई देने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह आवाज़ रेडिसन होटल के समीप सुनाई दी, जिसके बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफ़एस) के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें सुबह लगभग 9 बजकर 18 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई। तत्परता दिखाते हुए विभाग ने तुरंत तीन दमकल वाहन घटनास्थल की ओर रवाना किए। Delhi Mahipalpur Blast
सूत्रों के अनुसार, एक स्थानीय महिला ने सबसे पहले पीसीआर कॉल कर प्रशासन को सूचित किया था। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। दिल्ली पुलिस की विशेष टीमों ने बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर आस-पास के इलाके का गहन निरीक्षण किया। प्रत्येक कोने और संदिग्ध स्थान की जांच की गई ताकि किसी संभावित खतरे को टाला जा सके।
हालांकि, विस्तृत तलाशी अभियान के बाद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि होटल परिसर या उसके आसपास कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के घायल होने या किसी प्रकार की क्षति की कोई सूचना नहीं है। Delhi Mahipalpur Blast















