एनआईए ने दायर किया आईएसआईएस सदस्य के खिलाफ आरोप पत्र

NIA Raid

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक (आईएसआईएस) के एक सदस्य के खिलाफ चेन्नई एनआईए की विशेष अदालत में 28 मई को आरोप पत्र दाखिल किया है। एनआईए ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि आरोपी मोहम्मद इकबाल एन उर्फ ​​सेंथिल कुमार (31) तमिलनाडु के मदुरै में काजीमार स्ट्रीट का निवासी है। वह कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर का सदस्य था और उस पर कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है। आरोपी मोहम्मद इकबाल द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने के संबंध में मूल रूप से मदुरै के थिडीरनगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। एनआईए ने इस साल 15 अप्रैल को फिर से मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

एजेंसी की जांच से पता चला है कि इकबाल ने विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने के मकसद से फेसबुक पेज ‘थोंगा विझीगल रेंडु इज इन काजीमार स्ट्रीट’ पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किया गया था। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने कई देशों में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के नाम पर अन्य संदिग्धों के साथ साजिश रची थी और भारत सहित विश्व स्तर पर गैर-इस्लामी सरकारों को उखाड़ फेंक कर शरिया लागू करने तथा इस्लामिक स्टेट खिलाफत स्थापित करने संबंधी उपदेश देता था। आरोपी मोहम्मद इकबाल ने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, टेलीग्राम, व्हाट्सएप पर कई सोशल मीडिया अकाउंट बनाये थे जिन पर वह भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने और भारत सरकार के प्रति असंतोष को बढ़ावा देने के लिए पोस्ट अपलोड करता था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।