NIA Raid in Rajasthan: एनआईए का ताबड़तोड़ एक्शन, खंगाला राजस्थान

NIA Raid in Rajasthan
एनआईए का ताबड़तोड़ एक्शन, खंगाला राजस्थान

NIA Raid in Rajasthan: हनुमानगढ़ के तीन गांवों में की छापेमारी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने बुधवार को राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों के यहां 50 से अधिक जगहों पर देर रात से छापेमारी की। राजस्थान के 13 जिलों हनुमानगढ़, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, पाली, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, कोटा ग्रामीण, भीलवाड़ा और अजमेर में एनआईए की टीमों ने सर्च किया। खालिस्तान समर्थकों को फिर से एक्टिव करने के इनपुट मिलने के बाद एनआईए की टीमों ने छापेमारी की कार्रवाई की। Hanumangarh News

टेलर मैटीरियल और प्लम्बर का कार्य करने वालों के आवासों पर रेड

जानकारी के अनुसार खालिस्तान समर्थक गोपनीय तरीके से कनाडा में बैठे खालिस्तानियों के संपर्क में हैं। यही नहीं उनको खालिस्तानी सोच से जुडऩे के लिए पैसा भी दिया जा रहा हैं। जिन ठिकानों पर एनआईए ने रेड मारी, उन लोगों के बैंक खातों में हुए ट्रांजेक्शन की भी जांच की जा रही है। हाल ही में राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों को भी खालिस्तानी के नए नक्शे में दिखाया गया है। हनुमानगढ़ जिले के तीन गांवों में एनआईए ने छापेमारी की। हालांकि पुलिस मामले की जानकारी देने से कतराती रही।

बताया जा रहा है कि एनआईए ने गोलूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में रेड मारी। गोलूवाला से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित चक तीन एचडीपी में एनआईए की टीम ने अल सुबह करीब चार बजे छापा मारा। यहां टीम ने टेलर मैटीरियल और प्लम्बर का कार्य करने वालों के आवासों पर छापेमारी की। एनआईए की छापेमारी के दौरान भारी लवाजमा इन आवासों के बाहर तैनात रहा। एनआईए टीम की पूछताछ घंटों जारी रही।

यही नहीं जिले में दो अन्य जगह पर भी एनआईए टीम की छापेमारी की सूचना मिली है। गैंगस्टर-खालिस्तानियों की फंडिंग चेन को खत्म करने के लिए एनआईए ने ये कार्रवाई की है। यह पहला मामला नहीं है, जब राजस्थान में एनआईए ने छापेमारी की। करीब चार माह पहले भी एनआईए की टीमों ने हनुमानगढ़, जयपुर, चूरू, अलवर, श्रीगंगानगर सहित अन्य शहरों में एक साथ दबिश दी थी। Rajasthan News

तब टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित अन्य गैंगस्टर के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इन गैंगस्टर के ठिकानों से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए। हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ टाउन, रावतसर, संगरिया और नोहर थाना क्षेत्रों में एनआईए ने छापेमारी करते हुए संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की थी। Hanumangarh News

सूरतगढ़ और राजियासर के चाडसर में चल रही है कार्रवाई ।
सूरतगढ़ में एक निजी कॉलेज के छात्र नेता के घर छापेमारी
खालीस्थान समर्थक को पनाह देने की बात आ रही सामने
श्रीगंगानगर में करीब 7 जगह NIA की रेड की सूचना

यह भी पढ़ें:– मांगी गई सूचना नहीं देने पर वन विभाग को भेजा नोटिस