अगर आपका भी ईपीएफ कटता है तो ये खबर आपके लिए

EPF
निधि आपके निकट कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हिसार के स्थानीय विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया।

हिसार (सच कहूँ न्यूज) EPF निधि आपके निकट कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हिसार के स्थानीय विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में सिविल हॉस्पिटल के डिप्टी डॉक्टर मेजर सुभाष खतरेजा, डॉ सनी मल्होत्रा, कष्ट निवारण समिति के मेंबर डॉ. राजेंद्र सपडा, डी. ए. वी. पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल इंदु शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र सेमवाल ने विद्यालय में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में भविष्य निधि विभाग से जिला नोडल आॅफिसर अनुरंजन कपूर ने पेंशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां और सभी पहलुओं से स्लाइड के माध्यम से रूबरू करवाया। उन्होंने सभी को पी. एफ. (EPF) एवं पेंशन से संबंधित जानकारियां प्रदान करते हुए इससे संबंधित विभिन्न समस्याओं का बड़ी सहजता से निवारण किया। उन्होंने उमंग ऐप के लाभ बताते हुए कहा कि भविष्य निधि नित नई सेवाओं द्वारा सदस्यों को सहायता प्रदान कर रहा है।

कार्यक्रम में नोडल आफिसर अनुरंजन कपूर ने जिला हिसार से अगस्त माह में विभाग की ‘प्रयास निर्बाध सेवा’ के अंतर्गत सेवानिवृत होने वाले विभिन्न भविष्य निधि सदस्यों को पेंशन आदेश प्रदान किये। इस कार्यक्रम में बी एस मॉडर्न स्कूल की मंजू गांधी, जिंदल स्टेनलेस के उमाशंकर और गोबरी प्रसाद सहित कुछ नए सदस्यों को पेंशन आदेश प्रदान किए गए। EPF

कार्यक्रम में डी ए वी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है और सदस्यों की जानकारी को बढ़ाने वाले हैं। इससे कर्मचारी बिना किसी बिचौलिए के खुद अपना पी.एफ. (EPF) निकलवाने में सक्षम हो जाएंगे। वहीं राजेंद्र सपरा ने कहा कि सरकार द्वारा की जा रही पहल से कर्मचारियों को बहुत लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर मेजर सुभाष खतरेजा और सनी मल्होत्रा ने कार्यक्रम को सराहा और साथ ही मलेरिया और डेंगू से सावधानियां बरतते हुए लोगों को अधिक से अधिक सचेत रहने के लिए कहा। इस अवसर पर जिंदल स्टेनलेस से बालकिशन वर्मा जिंदल हॉस्पिटल से चंचल भाटिया सिरसा से रमेश शर्मा एवं प्रवीण पूनिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। EPF

यह भी पढ़ें:– वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 22 पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here