वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 22 पदक

Kharkhoda News
जिला स्तरीय स्कूली वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित हुई।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जिला स्तरीय स्कूली वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित हुई। जिसमें मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने 16 स्वर्ण, 5 रजत व 1 कांस्य पदक कुल 22 पदक जीतकर ब्लॉक व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 17 लड़कियों में तमन्ना 64 किग्रा व अंडर 19 में आयुषी 81 ने स्वर्ण पदक, अंडर 17 लड़कों में देव, पारस, शौर्य, प्रथम, तनिश, आदित्य, कपिल ने स्वर्ण, यश, अक्ष व अभ्य ने रजत पदक तथा परवेज ने कांस्य पदक, अंडर 19 में अंशुल, मनीष, देव भारद्धाज, हिमांशु, वंश व दीपांशु ने स्वर्ण पदक, विशाल व सचिन ने रजत पदक प्राप्त किया। Kharkhoda News

प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूली वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि यमुनानगर में 19 से 21 सितम्बर को आयोजित होगी के लिए हुआ है। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया , प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतने की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा ने बताया प्रताप स्कूल खरखौदा में हरियाणा खेल विभाग द्वारा वेट लिफिटंग खेल की नर्सरी के साथ 5 अन्य खेलों व भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है।

जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों को खेल किट, प्रशिक्षकों की सुविधा दी जाती है। भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग के सहयोग से यहाँ के खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उपरोक्त सभी खिलाड़ियों से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ी हिमांशु ने राष्ट्रीय स्कूली वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश, जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– जनधन योजना ने वो कर दिखाया जिसका किसी को अनुमान नहीं था…