संघर्ष की मिसाल बनी नरवाना की निधि- हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में 495 अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान

Narwana News
Narwana News: संघर्ष की मिसाल बनी नरवाना की निधि- हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में 495 अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान

विद्यालय और गांव सच्चा खेड़ा का नाम किया रोशन, शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा अहम

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Haryana Board Result: नरवाना स्थित एस.डी. कन्या महाविद्यालय की छात्रा निधि ने हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। निधि ने कुल 500 में से 495 अंक अर्जित कर यह मुकाम हासिल किया। उनकी यह उपलब्धि संघर्ष, मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतीक बन गई है। निधि सच्चा खेड़ा गांव से हैं और एक साधारण ग्रामीण परिवार में पली-बढ़ी हैं। जब वह सातवीं कक्षा में थीं, तभी उनके पिता रणधीर सिंह का कैंसर के कारण निधन हो गया। उस समय परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से बेहद कठिन दौर से गुज़र रहा था। लेकिन निधि ने कभी हिम्मत नहीं हारी और पढ़ाई के प्रति समर्पण बनाए रखा।

विद्यालय में निधि और उनकी माता सरला देवी का भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्या श्रीमती नीना गुप्ता सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने उन्हें पुष्पमालाएं पहनाईं, मिठाई खिलाई और तालियों के साथ सम्मानित किया।

निधि ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता, शिक्षकों और आत्मविश्वास को दिया। उन्होंने कहा, मेरे पापा का सपना था कि मैं पढ़ाई में आगे बढ़ूं। आज मुझे खुशी है कि मैं उनका सपना साकार कर पाई।निधि की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे विद्यालय और क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा विशेष | Narwana News

निधि की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों की अहम भूमिका रही। जिन विषयों में उन्होंने बेहतरीन अंक प्राप्त किए, वे इस प्रकार हैं:

  • प्रिंस सर (गणित) – 100 अंक
  • अरविंद सर (संगीत) – 100 अंक
  • रेशु बटला (सामाजिक विज्ञान) – 98 अंक
  • अनीता मैम (हिंदी) – 98 अंक
  • ललिता मैम (अंग्रेज़ी) – 98 अंक
  • स्नेह मैम (विज्ञान) – 97 अंक

प्राचार्या नीना गुप्ता ने कहा

निधि ने यह सिद्ध कर दिया है कि कठिनाइयों में भी अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। वह विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय हैं। Narwana News

अध्यापकों ने दी निधि और परिवार को बधाई

निधि की सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों ने हर्ष जताया और बधाई दी। गणित के प्रिंस सर, सामाजिक विज्ञान की रेशु मैम, हिंदी की अनीता मैम, विज्ञान की स्नेह मैम, अंग्रेज़ी की ललिता मैम और संगीत के अरविंद सर ने कहा कि निधि शुरू से ही मेहनती छात्रा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास का परिणाम है, जिससे पूरे विद्यालय को गर्व है।

प्रबंधक समिति की ओर से बधाई | Narwana News

विद्यालय प्रबंधक समिति ने निधि की सफलता पर खुशी जताते हुए उनके परिवार और शिक्षकों को बधाई दी। सचिव जियालाल गोयल ने कहा कि निधि ने विपरीत परिस्थितियों में जो उपलब्धि हासिल की है, वह प्रेरणादायक है। उन्होंने माता सरला देवी के योगदान और शिक्षकों के मार्गदर्शन की भी सराहना की। समिति ने इस उपलब्धि को विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की सफलता बताया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें:– History News: ‘हल्दीघाटी’ के युद्ध में मुगलों की सेना कितनी थी और महाराणा प्रताप की कितनी…जानें