गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया ऐलान

Haryana Home Minister sachkahoon

बड़े शहरों की तर्ज पर अम्बाला छावनी में बनेगी ‘नाइट फूड स्ट्रीट’

  • खान-पान के शौकीन बेहतरीन व्यंजनों का उठा सकेंगे लुत्फ

अम्बाला (सच कहूँ न्यूज)। चंडीगढ़, दिल्ली एवं अन्य बड़े शहरों की तर्ज पर अब अम्बाला छावनी में भी जल्द ‘नाइट फूड स्ट्रीट’ होगी जहां छोटी-छोटी दुकानों पर बेहतरीन व्यंजनों का लोग लुत्फ उठा सकेंगे। खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से जल्द ‘नाइट फूड स्ट्रीट’ को गांधी ग्राउंड के साथ खोलने की योजना है। गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार अपने आवास पर नगर परिषद अम्बाला सदर और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने गांधी ग्राउंड के साथ लगे शेड के नीचे ‘नाइट फूड स्ट्रीट’ विकसित के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां पर छोटे काउंटर बनाकर खान-पान की दुकानें खोली जाएं। लोगों के बैठने के लिए कॉमन स्पेस हो ताकि अलग-अलग काउंटर से खाद्य-पदार्थ लेकर लोग आराम से बैठ सकें।

यह भी पढ़ें:– 50 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा, 9 लाख का लगाया जुर्माना

‘नाइट फूड स्ट्रीट’ में आने वाले वाहन चालकों के लिए शेड के ठीक साथ पार्किंग एरिया भी बनाने के निर्देश मंत्री अनिल विज ने दिए। उन्होंने कहा कि शेड के साथ गांधी ग्राउंड में जहां मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं, इन ढेरों को हटाकर इसे समतल किया जाए ताकि यहां पर वाहनों की पार्किंग की जा सके। वहीं, बैठक के दौरान जिला नगर आयुक्त प्रशांत पंवार, ईओ रविंद्र कुहार, पीडब्ल्यूडी के एसई सुलतान सिंह, एक्सईएन राज कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।