दुबई में बैठे साइबर फ्रॉड करने वालों के साथ ठगी में शामिल नौ आरोपी गिरफ्तार

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए साइबर ठगी में संलिप्त रहे आरोपी।

व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेन्ट करके अच्छा मुनाफा कमाने का देते थे प्रलोभन

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Gurugram News: दुबई में बैठे साइबर फ्रॉड करने वालों के साथ मिलकर इन्वेस्टमेंट/कसीनो, ऑनलाइन गेम खिलाकर ठगी करने के नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा राजस्थान के कोटा में की गई छापेममारी के दौरान आरोपियों को काबू किया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों के कब्जा से 13 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप एक टैबलेट व 37 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि वाट्सऐप गु्रप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेन्ट करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर उसे ठगी की गई। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। इस वारदात को अन्जाम देने में संलिप्त नौ आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लेखराज निवासी कोटा, मनीष, अनिल बैरागी, सोनू, दीपक, हिमांशु सभी निवासी रेती मंडी चौराहा जिला कोटा, संस्कार, गगन पटेल निवासी मध्यप्रदेश, मनीष मीणा निवासी जिला बारा राजस्थान के रूप में हुई है। Gurugram News

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दुबई में बैठे सारे ठगी करने वाले उन्हें किसी व्हाट्सएप गु्रप का लिंक भेजते थे या फिर किसी कसीनो या आॅनलाइन जुआ खिलाने के लिंक भेज कर उनको व्हाट्सएप गु्रप में जोड़ देते थे। ऑनलाइन गेम खेलने वाले या इन्वेस्टमेंट करने वालों से चैट के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करते थे। गेम खेलने वाले/इन्वेस्टमेंट करने वालों से बैंक में रुपए डलवाते थे वह उन रुपए को दुबई भेजते थे। आरोपी ने बताया कि जो भी साईबर ठगी करते थे उसमें से ठगी गई राशि में से 70 प्रतिशत ये दुबई भेजते थे और 30 परसेंट का कमीशन अपने पास रखते थे।

यह भी पढ़ें:– गैंगस्टर के वांछित आरोपियों के घर कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा