नीतीश की नई सरकार ने बिहार वासियों के लिए पहली ही बैठक में लगा दी 6 प्रस्तावों पर मुहर

Bihar News
नीतीश की नई सरकार ने बिहार वासियों के लिए पहली ही बैठक में लगा दी 6 प्रस्तावों पर मुहर

Bihar Cabinet: पटना। नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित प्रथम मंत्रिमंडल बैठक में राज्य के विकास से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। मंगलवार को सम्पन्न इस बैठक में सभी मंत्रियों ने भाग लिया और कुल छह महत्वपूर्ण एजेंडों पर सहमति बनाई गई। Bihar News

बैठक में सर्वप्रथम राज्य में सुव्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण नगरीय विकास को बढ़ावा देने हेतु 11 नए सैटेलाइट नगरों अथवा ग्रीनफील्ड टाउनशिप के प्रारूप तैयार करने तथा उनकी स्थापना के प्रस्ताव को सिद्धांततः मंजूरी प्रदान की गई। इन प्रस्तावित नगरों में नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों के साथ सीतामढ़ी एवं सोनपुर का भी चयन किया गया है।

मंत्रिमंडल ने बिहार को पूर्वी भारत का उभरता हुआ टेक्नोलॉजी केंद्र बनाने के उद्देश्य से डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर निर्माण पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, मेगा टेक सिटी तथा फिनटेक सिटी की परिकल्पना को भी स्वीकृति दी। इस हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति गठित की जाएगी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। समिति को छह माह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। Bihar News

इसके अतिरिक्त, राज्य में नए चीनी मिलों की स्थापना तथा वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिलों के पुनरुत्थान के लिए नीतिगत दिशा निर्धारित करने हेतु भी एक उच्चस्तरीय समिति के गठन को मंजूरी मिली है। बैठक में युवा उद्यमियों एवं स्टार्टअप इकाइयों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से रोजगारोन्मुखी क्षेत्रों में नई कार्य योजनाएँ बनाने तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक शीर्ष समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।

अंत में, मंत्रिमंडल ने बिहार को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) के क्षेत्र में सशक्त और अग्रणी बनाने के लिए ‘बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन’ की स्थापना को भी मंजूरी दी। इस मिशन के तहत योग्य विशेषज्ञों, प्रौद्योगिकी कंपनियों और स्टार्टअप्स के सहयोग से राज्य को एआई नवाचार का केंद्र विकसित करने की तैयारी की जाएगी। Bihar News