किसी भी किसान को नहीं आने दी जाएगी परेशानी-अंकिता चौधरी

खरखौदा। (सच कहूँ न्यूज) अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में फसल गिरदावरी व सत्यापन का कार्य पूरी पारदर्शिता से करें। (Kharkhoda) इसके लिए पटवारियों के साथ एक सहायक भी रखा जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने शनिवार को उपायुक्त कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में वित्त आयुक्त राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसल खराब होने की जानकारी किसानों (Farmer) ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड की है। अपलोड की गई जानकारी के आधार पर ही राजस्व विभाग के पटवारी फील्ड में फसल खराब की सही जांच करे और पोर्टल पर अपलोड डाटा के अनुसार मिलान के बाद ही फसल खराब प्रतिशत बारे रिपोर्ट भेजें।

यह भी पढ़ें:– जमानत की एवज में रिश्वत लेते एएसआई चढ़ा विजिलेंस के हत्थे

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि राजस्व विभाग के पटवारियों के साथ एक सहायक रखा जाएगा जिससे इस कार्य को जल्द व पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के गिरदावरी एप के माध्यम से एकत्र किए गए डेटा का उपयोग खरीद के दौरान फसल सत्यापन के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा में प्रयोग किया जाना है। इसमें गिरदावरी रजिस्टर, खराबा रिपोर्ट, फसल वाइज रिपोर्ट तैयार की जानी है। उन्होंने बताया कि किसानों को अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए जल्द से जल्द सभी कार्य को पूरा करें। इस दौरान बैठक में उप निदेशक कृषि सोनीपत अनिल सहरावत, डीआरओ सोनीपत हरिओम अत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।