हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Sunday, January 25, 2026
More
    Home सरसा Cyber Crime: ...

    Cyber Crime: ना कोई ओटीपी, न कोई मैसेज और खाते से 82950 रुपए उड़े!

    Cyber Crime
    Cyber Crime: ना कोई ओटीपी, न कोई मैसेज और खाते से 82950 रुपए उड़े!

    सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कालांवाली थाना पुलिस ने कालांवाली के वार्ड नंबर 15 की गली समरफील्ड वाली निवासी पवन कुमार पुत्र धर्मपाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पवन कुमार ने बताया कि उसके पास एसबीआई का के्रडिट कार्ड है। उसने बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड किया गया है। उसके पास 24 जून को ओटीपी आया और 15300 रुपए उसके खाते से डेबिट हो गए। फिर 27 जून को ओटीपी आया और 30750 रुपए डेबिट हो गए। Cyber Crime

    इसके बाद 8 जुलाई 2024 को ओटीपी आया और 36900 रुपए डेबिट हो गए। उसने बताया कि उसने किसी के साथ ओटीपी शेयर नहीं किया। न ही उसने अपने क्रेडिट कार्ड पर कभी लोन लिया और न ही अपने क्रेडिट कार्ड को फोन-पे से जोड़ा। जबकि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी सवा लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख करवाई गई है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खाते से पैसे निकाल लिए जाते है और कभी जमा करवा दिए जाते है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे 82950 रुपए की चपत लगाई गई है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। Cyber Crime

    Ex RTO Constable Case: पूर्व आरटीओ कांस्टेबल मामले में हुआ नया खुलासा! 52 किलो Gold, 40 करोड़ की चांद…

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here