Pensioners News: आठ अक्टूबर तक दाखिल होंगे नामांकन पत्र

Pensioners News

प्रांतीय प्रतिनिधि के रिक्त पदों पर निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी

हनुमानगढ़। राजस्थान पेंशनर समाज के प्रांतीय प्रतिनिधि के रिक्त पदों पर निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है। प्रांतीय प्रतिनिधि के रिक्त पदों पर निर्वाचन के लिए आरएल कक्कड़ को निर्वाचन अधिकारी तथा बनारसी दास दत्ता को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। राजस्थान पेंशनर समाज हनुमानगढ़ जंक्शन के जिलाध्यक्ष अशोक खत्री ने बताया कि इच्छुक प्रत्याशी आठ अक्टूबर तक प्रांतीय प्रतिनिधि के लिए निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। Pensioners News

प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच के बाद नौ अक्टूबर की सुबह 11 बजे बैठक में चुनाव अधिकारी अपना निर्णय सुनाएंगे। इसके बाद आगामी प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी। राजस्थान पेंशनर समाज उपाध्यक्ष रमेश दर्गन ने बताया कि प्रांतीय प्रतिनिधि के रिक्त पदों पर निर्वाचन के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन, नोहर, भादरा, रावतसर, पीलीबंगा, संगरिया से समाज के सदस्यों की ओर से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। Pensioners News