नयी दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर विशेष कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी (ओएसडी) की नियुक्ति को लेकर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा प्राथमिकी दर्ज किये जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा है कि हमने कुछ गलत नहीं किया है और किसी भी प्रकार की जांच से डरने वाले नहीं है।
श्री जैन पर सीबीआई की जांच को लेकर श्री केजरीवाल ने आज कहा कि केन्द्र सरकार दिल्ली सरकार द्वारा की गयी सभी नियुक्तियों की जांच करवा लें, वह इससे पीछे हटने वाली नहीं है।
सीबीआई ने श्री जैन पर ओएसडी की नियुक्ति को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। (वार्ता)















