Jalandhar FIR: डेरा सच्चा सौदा की याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस

Chandigarh News
सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के खिलाफ जालंधर के पतारा पुलिस स्टेशन में दर्ज F.I.R.को रद्द करवाने बारे माननीय पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय में पिटिशन दाखिल की गई जिस पर संज्ञान लेते हुए आज माननीय उच्च न्यायालय ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया इस मामले में अब अगली सुनवाई 30 मई 2023 को होगी l

याचिका में कहा गया है कि पूज्य गुरु जी ने 28 फरवरी 2016 को सत्संग के दौरान संत कबीर जी व संत रविदास जी से संबंधित एक साखी सुनाई थी यह साखी इतिहास की कई विश्वसनीय धार्मिक पुस्तकों में दर्ज है l आज तक किसी ने भी इन धार्मिक पुस्तकों पर कोई आपत्ति नहीं की l शिकायकर्ता ने जानबूझकर साखी के एक संक्षिप्त हिस्से को f.i.r. का आधार बनाकर पुलिस प्रशासन को भी गुमराह किया है।

जबकि साखी में महान संत कबीर जी और संत रविदास जी की महिमा बताई गई हैl डेरा सच्चा सौदा एवं पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान द्वारा सभी धर्मों , महापुरुषों , गुरु, पीर , फ़क़ीरों का आदर सम्मान किया गया है , महान संत कबीर जी और पूज्य संत गुरु रविदास जी का सम्मान पूज्य गुरु जी एव डेरा सच्चा सौदा द्वारा किया जाता रहा है और रहती दुनिया तक किया जाता रहेगा ।एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत समाज में नफरत फैलाने के उद्देश्य से ही पूज्य गुरु जी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है हमें माननीय उच्च न्यायालय पर पूरा विश्वास है कि हमें अवश्य न्याय मिलेगा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here