Delhi Crime: दिल्ली सदर बाजार लूट मामले का कुख्यात लुटेरा राजस्थान से गिरफ्तार

Delhi Crime News
Delhi Crime: दिल्ली सदर बाजार लूट मामले का कुख्यात लुटेरा राजस्थान से गिरफ्तार

Sadar Bazar robbery update:नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने लम्बे समय से फरार चल रहे एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान महेश उर्फ़ गोलू (आयु 29 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसे राजस्थान के झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के डूमोली खुर्द गांव से धर दबोचा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महेश पर लूट, चोरी, दुष्कर्म और रेलवे प्रोटेक्शन एक्ट सहित छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह काफी समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। Delhi Crime News

सदर बाजार लूटकांड से जुड़ा मामला | Delhi Crime News

2 दिसंबर 2024 को सदर बाजार इलाके में एक व्यापारी से 50 हज़ार रुपये की लूट की घटना हुई थी। तीन बदमाशों ने व्यापारी को रास्ते में रोककर गला दबाया और नकदी लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया था, लेकिन मुख्य साज़िशकर्ता महेश उर्फ़ गोलू वहां से भाग निकला। तब से उसकी तलाश जारी थी।

19 अगस्त 2025 को हेड कांस्टेबल गौरव दागर को सूचना मिली कि महेश फिलहाल राजस्थान के सिंघाना क्षेत्र में रह रहा है। इसके बाद इंस्पेक्टर के.के. शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। एसीपी पंकज अरोड़ा के मार्गदर्शन में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जांच में सामने आया कि महेश दिल्ली का निवासी है। उसने पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी, लेकिन आर्थिक कठिनाइयों के चलते पढ़ाई छोड़ दी। मजदूरी करते हुए उसका संपर्क आपराधिक गिरोहों से हुआ और धीरे-धीरे वह चोरी, स्नैचिंग और लूट की घटनाओं में शामिल हो गया।

विवाहित महेश की एक बेटी है। गिरफ्तारी से पहले वह राजस्थान के एक ढाबे पर काम कर रहा था और बार-बार ठिकाना बदल रहा था, ताकि पुलिस की निगाहों से बच सके। क्राइम ब्रांच ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी संबंधित थानों को भेज दी है। आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। Delhi Crime News

दिल्ली पुलिस ने 30.595 किलो गांजा सहित ड्रग पैडलर को किया गिरफ्तार