सिरसागंज। थाना सिरसागंज पुलिस में एक शातिर चोर को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल घायल हो गया पुलिस में अभियुक्त को अस्पताल में कराया भर्ती। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार में पुलिस टीम के साथ एक मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार करने के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। गुरुवार को पुलिस ने मुखबर की सूचना पर वांछित अभियुक्त को चैकिंग के दौरान शेख सराय की तरफ आ रही मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान अर्जुन उर्फ पुतला पुत्र जाहर सिंह निवासी कुरावली मैनपुरी के रुप में हुई है ।
अभियुक्त थाना सिरसागंज पर दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा कारतूस, चोरी की 1 मोटरसाइकिल, और चोरी के 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किये। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अभियुक्त पर विभिन्न थानों में लगभग दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह उ0नि0 वीरेन्द्र, उ0नि0 भैया लाल, उ0नि0 अशोक कुमार, है0का0 अनिल कुमार, है0का0 शिव शंकर, है0का0 शिव प्रताप, है0का0 हीरालाल, का0 अमित सिंह, का0 विश्वेंद्र का0 नाहर सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद शामिल रहे।















