Lok Sabha Election: कहीं आपका वोट कट तो नही गया? अब ऑनलाइन ऐसे चेक करें वोटिंग लिस्ट में अपना नाम

Lok Sabha Election
Lok Sabha Election: कहीं आपका वोट कट तो नही गया? अब ऑनलाइन ऐसे चेक करें वोटिंग लिस्ट में अपना नाम

Lok Sabha Election 2024: कुरुक्षेत्र सच कहूँ, देवीलाल बारना। मतदाता लिस्ट से कहीं आपका नाम कट तो नही गया है। यदि आप अपने मत को जांचना चाहते हैं तो ऑनलाईन तरीके से अपने वोट का पता लगा सकते हैं। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले ही कर दिया है और मतदाताओं को इसमें अपना नाम सहित अन्य विवरण जांचने के लिए अंतिम मौका दिया है। मतदाता समय रहते अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम का अवलोकन कर सकते हैं। मतदाता सूची में अपना नाम चेक करना बहुत ही आसान है। आप इसे ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल से कर सकते हैं। मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए आपको अपने राज्य एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम, अपना प्रथम एवं अंतिम नाम, जन्म तिथि और आयु इत्यादि की जानकारी देनी होगी। Lok Sabha Election

Kaam Ki Baat: कार और घर पर लोन लेने वालो के लिए आरबीआई ने दी बड़ी जानकारी, जल्द पढ़ें-

चुनाव आयोग की वेबसाईट पर देखें अपना वोट है या नहीं | Lok Sabha Election

चुनाव तहसीलदार सरला ने बताया कि अगर आप अपने कंप्यूटर के जरिए यह काम कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट वोटस.र्ईसीआई.जीओवी.इन पर जाना होगा और इसमें दिख रहे सर्च इन इलेक्टोरल रोल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फार्म निकलेगा। आप इसमें जरूरी डिटेल भरने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने मतदाता सूची से संबंधित आपकी जानकारी सामने आ जाएगी। साथ ही यह भी पता लग जाएगा कि आपका वोट किस मतदान केंद्र पर है। इसके अलावा इसी पेज पर ईपीआईसी नंबर के जरिए भी अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते है।

मोबाईल नंबर के जरिए भी देख सकते हैं अपना नाम

अगर आपका फोन नंबर चुनाव आयोग में रजिस्टर है तो आप फोन नंबर डालकर भी अपना नाम देख सकते है। यदि आप मोबाइल फोन पर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आप वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको सबसे ऊपर सर्च नेम इन इलेक्टोरल रोल का ऑप्शन दिखेगा। इसमें क्लिक करने के बाद आपके पास वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक करने के चार विकल्प मिलेंगे। पहला मोबाइल नंबर, दूसरा क्यूआर कोड, तीसरा डिटेल और चौथा ईपीआईसी नंबर। आप किसी भी एक विकल्प का चुनाव कर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में देख सकते हैं।

मतदान हर नागरिक का अधिकार व डयूटी : सरला

चुनाव तहसीलदार सरला ने कहा कि मतदान हर भारतीय नागरिक का अधिकार है और उसकी ड्यूटी भी। मतदान के लिए आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके पास वोटर आईडी के साथ-साथ आपका नाम वोटर लिस्ट में भी शामिल हो। वोटिंग लिस्ट में नाम होना एक नागरिक के लिए जरूरी है क्योंकि यह उन्हें वोट डालने की अनुमति देता है। वोटिंग लिस्ट एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसमें वोट डालने के लिए पंजीकृत नागरिकों के नाम, पता और अन्य संबंधित जानकारी होती है। इसे विभिन्न चुनाव अवसरों पर अपडेट किया जाता है ताकि सही व्यक्ति को सही समय पर वोट डालने की सुविधा मिले। इसके बिना, नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने का अधिकार नहीं होता, जिससे लोकतंत्र की प्रक्रिया को पूरा होने में कठिनाई हो सकती है।