अब नशे के सौदागरों की खैर नहीं, अर्जित काली कमाई होगी जब्त

drug dealers sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में अब नशा तस्करों (Drug Dealers) व नशे की कमाई से अवैध सम्पति अर्जित करने वालों की खैर नहीं। जिला पुलिस ने नशा तस्करों व उनके द्वारा नशे के कारोबार से बनाई गई सम्पति पर कानूनी शिकंजा कस दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि जिला पुलिस विशेषकर डीएसपी डबवाली कुलदीप बेनीवाल, डीएसपी कपिल अहलावत एवम् एसएचओ सदर डबवाली देवीलाल के द्वारा डबवाली सदर थाना क्षेत्र के गांव पन्नीवाला मोरिकां निवासी सुखंदर सिंह उर्फ मंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह, दीप सिंह उर्फ बब्बी पुत्र सुखंमदर सिंह व दलजीत सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह, जसप्रीत कौर पत्नी सुखमंदर सिंह व छिंद्रपाल कौर पत्नी दलजीत सिंह निवासियान पन्नीवाला मोरिकां की नशा के कारोबार से खरीदी गई कृषि भूमि, मकान, गाड़ियों व बैंकों में जमा करीब 18 लाख 25 हजार 809 रुपए की जमा राशि व 27 लाख 57 हजार 116 के करीब व्हीकल सहित करीब दो करोड़ 42 लाख रुपए की संपति को फ्रीज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि नशे से अर्जित की गई संपत्ति का राजस्व विभाग से वर्तमान में मुल्याकंन करवाने से पता चला कि इस संपत्ति की करीब तीन करोड़ 50 लाख रुपए की कीमत आंकी गई है। उन्होंने बताया पुलिस द्वारा नशा तस्करों के रिश्तेदारों और मित्रों द्वारा अर्जित संपत्ति पर आर्थिक अनुसंधान जारी है।

उन्होंने बताया कि सुखंदर सिंह उर्फ मंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह, दीप सिंह उर्फ बब्बी पुत्र सुखंमदर सिंह व दलजीत सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह निवासियान पन्नीवाला मोरिकां काफी समय से नशे की अवैध कमाई से यह सम्पति खरीदी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करों (Drug Dealers) व उनके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा नशे की कमाई से अर्जित की गई सम्पति जब्त करने संबंधी सूचना जिला के राजस्व विभाग को भी दे दी गई है, ताकि ये लोग अपनी जमीन बेच न सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।