अब नहीं चलेंगे हुक्का-बार

Hookah Bar, Smoking, Health Department, Invoice, Rajasthan

सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पड़ेगा महंगा

स्वास्थ्य विभाग ने काटे चालान

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विश्व तंबाकू निषेध एवं माह के आखिरी दिन नो टोबेको डे पर जिलेभर में कार्रवाई की गई। इस दौरान विभाग के साथ ही पुलिस विभाग एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने भी चालान काटे। विभाग ने तंबाकू उत्पाद बेचने, प्रचार-प्रसार करने वालों सहित सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के चालान काटे। तंबाकू को लेकर एक पखवाड़े तक निरंतर अभियान के तौर पर कार्रवाई होगी, जबकि इसके बाद भी नियमित कार्रवाई जारी रहेगी। विभागीय टीम ने हुक्का-बार, विभिन्न दुकानों एवं होलसेल डीलरों के यहां निरीक्षण भी किया। अनेक स्थलों से सिगरेट व तंबाकू उत्पाद संबंधी होर्डिंग व अन्य सामग्री भी उतरवाई गई।

एक पखवाड़ा होगी सख्त कार्रवाई

सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस एवं नो टोबेको-डे को लेकर टीम को कार्रवाई के आदेश दिए गए, जिस पर दिन-भर कार्रवाई की गई। जवाहरनगर में हुक्का बार संचालित होने की सूचना पर तंबाकू सेल के जिला प्रभारी अजय सिंह, सहायक प्रभारी नीपेन शर्मा, सीओआईईसी विनोद बिश्नोई, डीआई श्वेता छाबड़ा, डीईओ त्रिलोकेश्वर शर्मा सहित मीरा चौक प्रभारी जयसिंह भादू पुलिस बल सहित पहुंचे। यहां चिलम हुक्काबार पर सघन तलाशी ली गई लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला।

मौके पर मौजूद हुक्का बार प्रतिनिधि के अनुसार विगत एक दस दिनों से हुक्काबार बंद है और किसी तरह का संचालन नहीं किया जा रहा है। हालांकि टीम ने मौके पर ही लगी सामग्री को उतरवाया और चिलम नाम को हटाने के लिए पाबंद किया। वहीं टीम ने हुक्काबार नहीं चलाने के लिए भी पाबंद किया। इसी तरह एक अन्य हुक्का बार के चलने की सूचना पर टीम शिव चौक पहुंची, लेकिन वहां कोई हुक्का बार नहीं मिला। टीम गंगवानी ट्रेडर्स का अधिनियम की धारा सात के तहत निरीक्षण किया और चालान काटा। इस दौरान टीम के साथ कोतवाली के सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी मौजूद रहे।

धूम्रपान करने वालों के 154 चालान काटे

सहायक प्रभारी नीपेन शर्मा ने बताया कि टीम सहित खण्ड मुख्यालयों पर भी नो टोबेको-डे पर तंबाकू उत्पाद बेचने वालों और सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के 154 चालान काटे गए। वहीं 17 जगहों का निरीक्षण किया गया और दस जगहों पर प्रचार-प्रसार सामग्री उतरवाई गई। करीब 100 शपथ पत्र भरवाए गए। उन्होंने बताया कि आगामी एक पखवाड़े के दौरान कार्रवाई जारी रहेगी और तंबाकू उत्पाद के प्रचार-प्रसार पर पूर्णत: पाबंदी लगवाई जाएगी। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर चालान काटे जाएंगे। पुलिस विभाग भी आगामी दिनों में चालान काटकर कार्रवाई करेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।