अब इग्नू से एक साथ 2 डिग्री कर सकेंगे विद्यार्थी

New Education Policy

अन्य विश्वविद्यालय से रेगुलर और इग्नू से डिस्टेंस माध्यम से मिलेगी डिग्री

  • एक साथ 2 डिग्री करने के प्रावधान से विद्यार्थियों के सुनहरी भविष्य के लिए खुलेंगे अनेक अवसर

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ. धर्म पाल ने बताया की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) एक दोहरी डिग्री कार्यक्रम लागू करने के लिए तैयार है, जो किसी अन्य विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल करने वाले छात्र को इग्नू में आॅनलाइन या मुक्त और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से डिग्री करने की अनुमति देगा। यह निर्णय विश्वविद्यालय की 78वीं अकादमिक परिषद् की बैठक में लिया गया, जो कि स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों डिग्री के लिए इस प्रावधान को लागू कर रहा है।

छात्र को अलग-अलग सत्र में लेना होगा प्रवेश

एक छात्र जिसने इग्नू के अलावा किसी अन्य संस्थान में नियमित, आॅनलाइन, ओडीएल में एक कार्यक्रम में प्रवेश लिया है, उसे इग्नू में आॅनलाइन, ओडीएल कार्यक्रम में एक साथ पंजीकरण करने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, ऐसे किसी भी पाठ्यक्रम, जिसमें छात्र ने प्रवेश लिया है, यदि परीक्षा की तारीखों के टकराव की स्थिति उत्पन्न होती है तो परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा। यदि छात्र इग्नू से दोनों डिग्री करना चाहते हैं, तो उन्हें अलग-अलग सत्र में प्रवेश लेना होगा।

‘‘इग्नू में साल में दो दाखिला होता है जुलाई और दिसंबर सत्र। यदि कोई छात्र ऐसे दो कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण करता है जिनमें निश्चित संख्या में पाठ्यक्रम समान हैं, तो उन पाठ्यक्रमों का क्रेडिट केवल एक कार्यक्रम के लिए दिया जाएगा। ऐसे मामलों में, छात्र को अन्य कार्यक्रमों को पूरा करने और डिग्री हासिल करने के लिए इसी तरह के पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here