शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

Shah Satnam Ji boys College

अध्यापक स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है: दिलावर सिंह

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह व सीनियर प्राध्यापक सतविंदर सिंह, अनिल रोहिला, सुमित सिंगला ने दीप प्रज्वलित करके किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है।

शिक्षा से ही विद्यार्थी अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकता है। शिक्षक जैसा चाहे वैसा विद्यार्थियों को बना सकता है और शिक्षक का जीवन उस जलती हुई मोमबत्ती के समान होता है। जो स्वयं जलकर दूसरों को उजाला प्रदान करता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सभी शिक्षकों को अलग अलग प्रकार के टाइटल दिए गए तथा उन्हें मंच पर आमंत्रित करके सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर सुरजीत सिंह, अश्वनी फुटेला, नानक चंद, पवन कुमार, समीर,नोशाद अली, रमेश कुमार, चिराग, अरुण, इन्द्रजीत, अमित, हरचरण व अमित सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

प्राचार्य दिलावार को विद्यार्थियों ने दिया बेस्ट लीडर का अवार्ड

विद्यार्थियों द्वारा फनी गेम्स, डांस व सोंग की प्रस्तुतियों दी गई। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा विषय पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मंच का संचालन विद्यार्थी फतेह, कमल, शुभम, दीपक, गौरव व रजत ने किया। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह को बेस्ट लीडर का अवार्ड देकर सम्मानित किया तथा महाविद्यालय की ओर अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें अनिल कुमार, संदीप चौधरी, डॉ. कमलजीत, राहुल ग्रोवर, गौरव वसुजा, बलवंत, अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार, विश्वजीत व अर्जुन शामिल है।

यह भी पढ़ें – फिर छाए शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के खिलाड़ी

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।