अब अत्याधुनिक तकनीक से उतरवाइए अपनी आँखों से चश्मा

Latest Technology sachkahoon

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में हुआ कॉन्टोरा विजन टोपोग्राफिक गाइडिड लेजर मशीन का शुभारंभ

  • हरियाणा की पहली अत्याधुनिक मशीन

  • सरसा में उपलब्ध हुईं दिल्ली-एनसीआर जैसी चिकित्सा सुविधाएं

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अगर आप अपनी आँखों से चश्मा हटवाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में अत्याधुनिक कॉन्टोरा विजन टोपोग्राफिक गाइडिड लेजर मशीन से आँखों का चश्मा उतारा जाएगा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार को सीएमओ डॉ. मनीष बंसल ने हरियाणा की इस पहली अत्याधुनिक मशीन (Latest Technology) का शुभारंभ किया। इस दौरान शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के आरएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका इन्सां समेत स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका इन्सां ने बताया कि इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ऑप्रेशन के बाद मरीज को बहुत अधिक साफ दिखाई देने लगता है। इसके साथ ही अब सरसा में ही दिल्ली एनसीआर जैसी आधुनिक सुविधाओं से आँखों का उपचार होगा। कॉन्टोरा विजन ‘लेजर विजन करेक्शन’ द्वारा चश्मा हटाने के लिए एक अति आधुनिक तकनीक (Latest Technology) है। इस मशीन द्वारा चश्मे के किसी भी नम्बर में सुधार के अलावा कॉर्नियल इरेग्यूलेरिटी को भी ठीक करता है। विजुअल एक्सिस पर काम करते हुए यह एक पर्याप्त शार्प विजुअल रिजल्ट देता है, जो लेसिक और स्माइल से अलग है।

डॉ. मोनिका इन्सां ने बताया कि कॉन्टोरा विजन एक टोपोलाइसर गाइडेड कस्टमाईज प्रोसीजर है, जो कॉर्निया की माइक्रोस्कोपिक शेप की मैपिंग करती है। कॉर्निया के साथ-साथ यह प्रोसीजर कॉर्निया की वक्रता की इरेग्यूलेरिटी को ऑपरेट करता है। आमतौर पर कॉर्निया की वक्रता में इरेग्यूलेरिटी अंडरलाइंग विजन प्रॉब्लम होती है। यह सर्जरी आँख के विजुअल एक्सिस पर जोर देती है। इसके विपरीत अन्य लेसिक प्रोसीजर प्यूपिलरी एक्सिस पर फोकस होती हैं। इस मशीन की सबसे खासियत है कि सबसे पहले आपका सर्जन टोपोग्राफी इक्विपमेंट का इस्तेमाल करता है। टोपोग्राफर आपके पूरे कॉर्निया में हजारों मेजरमेंट लेता है।

यह मेजरमेंट एक डिटेल्ड मैप प्रोवाइड करते हैं, जिसमें आपके कॉर्निया की सरफेस पर कोई भी इरेग्यूलेरिटी शामिल होती है। टोपोग्राफर कॉर्निया पर हजारों यूनिक एलिवेशन पॉइंट बनाकर इन इरेग्यूलेरिटी को ठीक करता है। यह कॉर्निया के सरफेस को पूरी तरह स्मूथ बनाकर विजुअल क्वालिटी को बढ़ाता है। कॉन्ट्रा ट्रीटमेंट विजुअल एक्सिस पर किया जाता है, जो विजन का नेचुरल एक्सिस है। कॉन्टोरा विजन बेहतर ऑप्टिकल शार्पनेस और रिफरेक्टिव रिजल्ट देती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।