किसानों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी: बिजेंद्र सिंह 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: किसानों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी: बिजेंद्र सिंह 

सरकार को अब गांव और खेत की सुध लेनी होगी: जयकुमार मलिक

  • भाकियू की मासिक पंचायत में गूंजीं किसानों की आधा दर्जन समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा,मांगपत्र
  • मोदीनगर तहसील में भाकियू पदाधिकारियों ने उठाए जमीनी मुद्दे,बिजली समस्या, आवारा पशु, बकाया भुगतान और जर्जर सड़कों पर जताई नाराज़गी

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: मोदीनगर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा आयोजित मासिक पंचायत में शनिवार को किसानों की जमीनी समस्याओं को लेकर जोरदार चर्चा हुई। पंचायत की अध्यक्षता भाकियू जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने की, जिसमें जिले और तहसील स्तर के भाकियू पदाधिकारी व सैकड़ों किसान शामिल हुए। भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी रामकुमार सिंह, के निर्देशन में पंचायत आयोजित की गई। Ghaziabad News

इस दौरान किसानों की समस्याएं सुनने के बाद एक ज्ञापन जिला अधिकारी दीपक मीणा को सीडीओ अभिनव गौपाल और उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मोदीनगर अजित कुमार सिंह की मौजूदगी में सौंपा गया।  बिजेंद्र सिंह ने बताया कि ज्ञापन में किसानों के प्रमुख मुद्दे उठाए गए। आवारा पशुओं से फसलें हो रही बर्बाद, त्वरित समाधान की मांग। जर्जर सड़कों की मरम्मत कराए जाने की आवश्यकता। भूमि अभिलेखों में किसानों के गलत अंश सुधारने की मांग। गन्ने के बकाया भुगतान में तेजी लाने की अपील। बिजली के जर्जर तारों को बदलने की आवश्यकता। नकली कीटनाशकों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई। उर्वरकों की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग,गांव गदाना में बिजली बिल समस्या,रजवाहे में सिंचाई के लिए पानी आदि कई मुद्दे रहे। Ghaziabad News

पंचायत में जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिंह,पप्पी नेहरा, जिला प्रभारी जय कुमार मलिक, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, युवा जिलाध्यक्ष छोटे चौधरी, मोहम्मद इस्लाम,तहसील अध्यक्ष अजित चौधरी, महिला विंग मंडल अध्यक्ष मनीषा चौधरी, बाबा परमेंद्र आर्य,भाकियू महिला विंग की जिला अध्यक्ष बबीता सिंह,इंदिरा नगर प्रभारी पवन कुमार (लालाराम) ,लक्षित तेवतिया, आकाश चौधरी, दीपक तेवतिया, वंश तेवतिया, संजीव ढिंडार, पिंटू चौधरी, सिंटू नेहरा, अरुण कसाना, मुस्तफा (भोजपुर), ब्रह्मपाल सिंह ,नेपाल सिंह,रामावतार त्यागी,वीरेंद्र त्यागी,सुन्दर चौधरी, कार्यालय प्रभारी सतेंद्र तेवतिया, डॉ नजर चौधरी, नियाज़ मोहम्मद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

मासिक पंचायत में किसानों ने प्रशासन को चेताया | Ghaziabad News

भाकियू की मासिक पंचायत में मौजूद जिले के किसानों ने प्रशासन को आगाह किया कि उनकी यदि समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं हुआ तो आगामी समय में वृहद आंदोलन किया जाएगा। भाकियू जिलाध्यक्ष ने साफ किया कि किसानों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों किसान और यूनियन कार्यकर्ता मौजूद रहे, भाकियू जिला प्रभारी जय कुमार मलिक  ने  सख्त लहजे में  कहा कि सरकार को अब गांव और खेत की सुध लेनी होगी।

यह भी पढ़ें:– UP New Expressway: खुशखबरी, यूपी के इन गांवों और से होकर गुजरेगा ये नया हाईवे, सरकार से मिली स्वीकृति, जानें इसका रूट