Weather Update: अब सताएगी गर्मी की तपन, इस दिन तक बढ़ेगा तापमान

Fazilka News
Weather Update: तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही सेहत विभाग ने गर्मी को लेकर जारी की एडवाइजरी

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण सुहाना बना मौसम अब बदलने जा रहा है। भारत मौसम विभाग के अनुसार अब अप्रैल के दूसरे सप्ताह से हरियाणा व दिल्ली सहित पूरे एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्मी अपने तेवर दिखाएगी। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि 10 अप्रैल तक मौसम खुश्क बना रहेगा।

इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान हरियाणा के हिसार व देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी के कारण मौसम सुहावना बना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 15 अप्रैल तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है। बीते कुछ दिनों से तो रात में भी पारा चढ़ने लगा है।

इन दिनों में शुरू होगा गर्मी का दौर | Weather Update

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिन तक दिल्ली,हरियाणा, राजस्थान व आसपास का अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री के आसपास रहेगा। लेकिन 15 अप्रैल के बाद से ह्यूमस भारी होगी। शुक्रवार को को महाराष्ट्र के विदर्भ के कई हिस्सों,छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, निकटवर्ती उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों, उत्तरी आंतरिक ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, और दक्षिण आंतरिक तमिलनाडु में अधिकतम तापमान 40 और 42 डिग्री के बीच रहा।

यहाँ बारिश की संभावना

प्राइवेट मौसम एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश,असम, मेघालय और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इसी तरह मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। केरल में हल्की बारिश संभव है। इसी प्रकार उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पर हरियाणा में 10 अप्रैल तक मौसम खुश्क रहेगा। Weather Update

यह भी पढ़ें:– Road Accident: तिहमों के पास आपस में भिड़ी दो बाइक, तीन नाबालिग युवकों की मौत