
अब तक सिर्फ नेशनल हाईवे पर स्थित 5 शहरों में ही उपलब्ध है यह सुविधा
- 5 करोड़ की लागत से बनने वाले ट्रॉमा सैंटर से सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में आएगी भारी कमी
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लोगों को अति आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए शुरु की गई मुहिम व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के विशेष प्रयासों से सुनाम शहर में राज्य का पहला स्टेट हाईवे ट्रॉमा सैंटर शुरु होने जा रहा है। इस 10 बैड वाले ट्रॉमा सैंटर की इमारत का नींव पत्थर पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने स्थानीय सब डिवीजनल अस्पताल में रखा।
अरोड़ा ने कहा कि राज्य में इस समय केवल 5 ट्रॉमा सैंटर जालंधर, खन्ना, पठानकोट, फिरोजपुर व फाजिल्का में चल रहे हैं। यह सभी 5 सैंटर नेशनल हाईवे पर स्थित हैं। सुनाम में बनने वाला ट्रॉमा सैंटर राज्य का पहला स्टेट हाईवे ट्रॉमा सैंटर होगा, जो कि पूरी मालवा बैल्ट फाजिल्का से लेकर चंडीगढ़ तक सड़क हादसों के शिकार लोगों के लिए प्रारंभिक सहायता के साथ-साथ मुकम्मल इलाज प्रदान करेगा। Sunam News
उन्होंने कहा कि यह कोई लोगों की मांग नहीं थी, बल्कि उनकी लम्बे समय से निजी इच्छा थी कि कि सुनाम में यह सुविधा हो, जिसके लिए वह पिछले तीन सालों से प्रयास कर रहे थे। आज फाजिल्का से लेकर चंडीगढ़ तक कोई भी ट्रॉमा सैंटर नहीं है। यह सैंटर बनने से इस सड़क से गुजरने वाले लाखों राहगीरों को सुविधा मिलेगी। इस सैंटर की इमारत का काम आगामी 8 महीने में पूरा किया जाएगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों की अनदेखी के चलते सरकारी अस्पतालों में पिछले लम्बे समय से डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की भर्ती नहीं हुई। जब से सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने काम करना शुरु किया है, तब से स्वास्थ्य विभाग सहित हर विभाग में भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है।
इस मौके एसडीएम मनजीत कौर, सिविल सर्जन डॉ. संजय कामरा, एसडीओ संजीव कुमार, नगर कौंसिल प्रधान निशान सिंह टोनी, मार्केट कमेटी चेयरमैन मुकेश जुनेजा, हलका सगंठन इंचार्ज अवतार सिंह इलवाल, मनप्रीत बांसल, मन्नी सरायो पार्टी के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे। Sunam News
हलका सुनाम का विकास व लोक सेवा उनकी ड्यूटी: अरोड़ा
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगले एक साल में राज्य के अस्पतालों में बुनियादी ढांचे के साथ साथ डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक 19 करोड़ रुपये के करीब फंड केवल सुनाम अस्पताल में खर्च किया जा चुका है। इससे पहले अस्पताल में 9 कमरों का ओपीडी ब्लॉक, ब्लड बैंक बन चुके हैं व 6 जिलों के ड्रग वेयरहाऊस का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि हलका सुनाम का विकास व लोक सेवा उनकी ड्यूटी है। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा व बुनियादी ढांचे के विकास को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है। जब से आप पार्टी सत्ता में आई है तब से ही सर्वपक्षीय विकास पर जोर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:– Snake Bites: धान लगाने आये प्रवासी मजदुर को सोते समय सांप ने काटा, तीन घंटे बाद मौत