अब ताज की सुरक्षा में त्रिस्तरीय घेरे के साथ रहेगा एसओपी का पहरा

Agra
Agra अब ताज की सुरक्षा में त्रिस्तरीय घेरे के साथ रहेगा एसओपी का पहरा

आगरा ( विकास पालीवाल )। ताजमहल की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है । हाल ही में एक कार से हुई फायरिंग की घटना के बाद अब ताजमहल के रेड और यलो जोन के बाहर भी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई जाएगी। इसका उद्देश्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भागने वालों को तुरंत पकड़ना और भविष्य में ऐसी वारदातों को रोकना है। हाल ही में आजमगढ़ के एक युवक ने ताजमहल के पश्चिमी गेट बैरियर पर प्रवेश न मिलने पर फायरिंग कर दी थी और आसानी से कार से भाग निकला था। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी कमी सामने आई। आरोपी जिस रास्ते से कार लेकर भागा था, वहां पर थाना छत्ता , रकाबगंज, कमलानगर, एत्माद्दाैला और एत्मादपुर की सीमा पड़ती है । ताज पर फायरिंग करने के बाद वो आसानी से हाईवे और एक्सप्रेस-वे होकर निकल गया। अब ताजमहल के सुरक्षा प्लान में रेड और यलो जोन के बाहर की एसओपी को भी शामिल किया जा रहा है।

UP Railway News: यूपी के इन शहरों से होकर गुजरेगी ये नई रेलवे लाइन, बनाएं जाएंगे नए स्टेशन

वर्तमान में हैं तीन सुरक्षाचक्र

रेड जोन – यह ताजमहल के बिल्कुल अंदर का क्षेत्र है, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है। यलो जोन – यह ताजमहल के बाहर का इलाका है, जहां पुलिस और पीएसी तैनात रहती है। 500 मीटर के बाहर – इस क्षेत्र की जिम्मेदारी संबंधित थाना पुलिस पर थी, लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

 मैसेज मिलते ही सक्रिय हो जाएगी 3 थानों की पुलिस

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पश्चिमी गेट के बैरियर से आगे का क्षेत्र थाना छत्ता और रकाबगंज में आता है। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि ताज सुरक्षा पुलिस थाना छत्ता और रकाबगंज पुलिस से समन्वय स्थापित रखेगी । अगर चेकिंग करनी होगी तो तत्काल पुलिस सक्रिय हो जाएगी। तीन थानों की पुलिस एक साथ मिलकर कार्रवाई करेगी।