एनआरआई और केयरटेकर महिला की हत्या

Hoshiarpur News
Hoshiarpur News: एनआरआई और केयरटेकर महिला की हत्या

होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)। Hoshiarpur News: पंजाब के होशियारपुर जिले के मोरनवाली गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव में एक एनआरआई और उसके घर की देखभाल करने वाली महिला की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय संतोख सिंह और 46 वर्षीय मंजीत कौर के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (जांच) मुकेश कुमार ने बताया कि वीरवार सुबह मंजीत कौर का भाई सोहन सिंह अपनी बहन से मिलने मोरनवाली पहुँचा। मुख्य द्वार बाहर से बंद था और फोन करने पर भी जवाब न मिलने पर उसने दीवार फांदकर खिड़की से झाँका। Hoshiarpur News

अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए, जहाँ बहन और संतोख सिंह के शव पड़े थे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से गहरे घाव मिले हैं। शवों की हालत देखकर अनुमान है कि हत्या लगभग 36 घंटे पहले हुई। जानकारी के मुताबिक, संतोख सिंह दो-तीन महीने पहले ही कनाडा से लौटकर अपने गांव के घर में रह रहे थे, जबकि मंजीत कौर पिछले तीन साल से वहीं केयरटेकर के तौर पर रह रही थी।

पुलिस के अनुसार, मंजीत कौर का परिवार आखिरी बार 23 सितंबर की शाम को उससे संपर्क कर पाया था। इसके बाद से वह लगातार फोन नहीं उठा रही थी। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और जांच हर पहलू से की जा रही है। गढ़शंकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिवार से मिली जानकारी और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई जारी है। मुकेश कुमार ने कहा कि बहुत जल्द इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। Hoshiarpur News

यह भी पढ़ें:– तीतरवाडा में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में क्रॉस केस दर्ज