खरखौदा(सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda: स्थानीय कन्या महाविद्यालय में एनएसएस ईकाई एक व इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ‘एक पेड माँ के नाम’ अभियान के तहत कॉलेज प्रागंण में 50 पौधे लगाएं। ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का उद्देशय माँ के नाम एक पेड़ लगाना व स्थायी समृति बनाना है। जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा अपितु भविष्य में हमारी सांसॊ को भी सुरक्षित करेगा। इस अभियान में सभी एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने पौधे लगाने के साथ ही उसकी देखभाल का प्रण भी लिया। प्राचार्या डॉ० प्रमिला ने छात्राओं को पौधो के महत्व के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान डॉ० योगिता मलिक, डॉ० पूनम यादव, डॉ सुमिता, डॉ० सुषमा, डॉ० मिनाक्षी मौजूद रहे। Kharkhoda
यह भी पढ़ें:– नूंह के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान नवजात का हाथ कटा, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान