जन समस्याओं का तुरंत समाधान करें अधिकारी : रंजीता धामा

Ghaziabad News
चेयरमैन रंजीता धामा ने नगर पालिका कार्यालय में सुनी नसमस्याएं,संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।

चेयरमैन रंजीता धामा ने नगर पालिका कार्यालय में सुनी जनसमस्याएं,संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश | Ghaziabad News

गाजियाबाद/लोनी (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। देश की राजधानी दिल्ली से सटे लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा ने नगर पालिका स्थित अपने कार्यालय में जन समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। जबकि अन्य समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण के लिए नगर पालिका के संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया। इस दौरान लोनी नगर पालिका के कई सभासदों ने भी चेयरमैन रंजीता धामा से मुलाकात की और अपने -अपने वार्डों की समस्याओं से नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया। Ghaziabad News

वहीं विभिन्न वार्डों की जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष से सफाई, प्रकाश एवं सड़क निर्माण की शिकायत की गई। उनकी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए रंजीता धामा ने तत्काल सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने जल निकासी से संबंधित समस्याओं को भी प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। और कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– बारिश में पास के मकानों पर गिरी जर्जर हवेली, दो की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here