‘सरकार आपके द्वार’ में अब अधिकारी होंगे जिम्मेवार : Bhagwant Maan

Bhagwant maan
‘सरकार आपके द्वार’ में अब अधिकारी होंगे जिम्मेवार

मंत्रियों के पास पहुंच रही थी छुटपुट शिकायतें, नाराजगी के बाद सख्त हुई सरकार

  • पुलिस विभाग का सबसे बुरा हाल, पाई गई सबसे ज्यादा शिकायतें

चंडीगढ़ (सच कहूँँ/अश्वनी चावला)। पंजाब सरकार के कार्यक्रम ‘सरकार आपके द्वार’ में आने वाली शिकायतों को आधार बनाकर अब उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, जिन अधिकारियों ने समय रहते आमजन के कामों को नहीं किया, जिस कारण उन्हें सरकार आपके द्वार में कैबिनेट मंत्रियों के पास अपनी परेशानी तक रखनी पड़ी है। पंजाब सरकार, पुलिस और सिविल प्रशासन से खासी नाराज चल रही है कि निचले स्तर के काम निचले स्तर पर ही क्यों नहीं निपटाए जा रहे हैं?

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा सरकार की गरीब परिवारों को मनोहर सौगात, बिजली बिलों पर बड़ा फैसला

सरकारी वेतन लेने के बावजूद भी अधिकारी अपने दफ्तरों में बैठ कर काम क्यों नहीं कर रहे? अब पंजाब में यह नहीं चलेगा, क्योंकि अब के बाद हर जिले के हर छोटे बड़े अधिकारी और कर्मचारी की जिम्मेवारी तय होगी। जिस भी अधिकारी के दफ्तर का काम ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में आएगा, उस अधिकारी का जवाब तलबी की जाएगी कि उसके खिलाफ क्यों न लापरवाही की कार्रवाई कर दी जाए? पहले 2 जिलों में हुए इन कार्यक्रमों में पहुंची शिकायतों को भी देखा जा रहा है और जल्द की जवाब तलबी भी शुरू कर दी जाएगी। इस संबंधी सीएम दफ्तर भी पुष्टि कर रहा है।

ब्लाक स्तर पर ही होने वाली शिकायतों सरकार नाराज | (Bhagwant Maan)

जानकारी के अनुसार पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा कैबिनेट मीटिंग पंजाब के जिलों में रखने के साथ ही ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को चलाने का फैसला लिया गया था, जिसके तहत हर कैबिनेट मंत्री मौके पर बैठते हुए आमजन की शिकायतों को सुनते हुए उसका हल निकालेगा। सीएम मान द्वारा तय किए गए इस कार्यक्रम को अब तक दो जिलों में किया जा चुका है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री इस बात को देखकर हैरान हैं कि उनके पास आम लोग पटवारी या फिर तहलीदार के स्तर से लेकर एसएचओ और ब्लाक स्तर पर बैठे अधिकारी के काम लेकर आ रहे हैं।

किसी को जमीनी झगड़ा है, तो किसी की पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। किसी के मौहल्ले में गली ठीक नहीं है, तो किसी की बुढ़ापा पैंशन नहीं लग रही है। इन दोनों जिलों में 95 फीसदी शिकायत कैबिनेट मंत्री या दूर जिले के अधिकारियों के साथ भी संबंधित नहीं थी। यह सारी शिकायतें ब्लाक स्तर पर ही होने वाली थीं। जिसे देखकर सरकार नाराज हो गई हे कि निचले स्तर पर अधिकारी और कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं, जिस कारण ही इनको अपने कामोें की शिकायत लेकर सरकार तक पहुंच करनी पड़ रही है।

तहसीलदार और पटवारियों के कामों में भी उलझी सरकार, लगे शिकायतों के अंबार

अधिकारियों से पहले जवाब तलबी, फिर होगी सख्त कार्रवाई (Bhagwant Maan)
सीएम दफ्तर के उच्च अधिकारी ने बताया कि ‘सरकार आपके द्वार’ में शिकायतों के अम्बार लग रहे हैं, यह काम निचले स्तर पर अधिकारियों को पहले ही अपने स्तर पर हल कर देने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायतों को देखा जा रहा है कि किस के किस कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही सामने आ रही है। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी की गलती निकलती है तो, उनकी जवाब तलबी भी की जाएगी। अब के बाद जिस भी जिले में ऐसी शिकायतें आएंगी, उन कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है।

सबसे अधिक पुलिस से संबंधित शिकायतें | (Bhagwant Maan)

‘सरकार आपके द्वार’ में सबसे अधिक शिकायतें पुलिस विभाग में शिकायत के हल नहीं होने के चलते ही पहुंच रही थीं। अब इन शिकायतों की गिनती चंडीगढ़ में करवाई जा रही है तो बाकी विभागोंं से पुलिस विभाग की ज्यादा शिकायतें निकल रही हैं। इसके अलावा माल विभाग से जुड़ी भी बड़Þे स्तर पर शिकायतें मिली हैं।