डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं जैसा सेवा का जज्बा कहीं नहीं दिखता – डॉ. सुनील कुमार

Chandigarh News

विश्व रक्तदान दिवस पर चंडीगढ़ के वॉलंटियर्स सम्मानित

डॉ. सुनील कुमार

चंडीगढ़ (एमके शायना) दुनिया में कई लोग सही समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। कई परिवार ऐसे हैं जो पैसे के अभाव में अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों की जान बचाने से वंचित रह जाते हैं। इन आपात स्थितियों में हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों में मुफ्त में रक्तदान कर लोगों की जान बचाने के लिए जागरूकता पैदा की जा सके। Chandigarh News

विश्व रक्तदान दिवस पर चंडीगढ़ मोहाली व डेराबस्सी की साध संगत ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। इस मौके पर जीएमएसएच अस्पताल सेक्टर 16 चंडीगढ़ में इस महान कार्य को करने वाले डेरा प्रेमियों को अस्पताल प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अनिल इंसां, विजय इंसां, ब्लड समिति के जिम्मेदार नितिन इंसां, राहुल कुमार, मेघा इंसां, नीलम इन्सां, राजेश इंसां, दीप इंसां, कशिश इंसां आदि डेरा भक्तों ने रक्तदान किया।

रक्तदान करने में डेरा सच्चा सौदा के वालंटियर सबसे आगे हैं। उनमें मानवता का भाव कूट कूटकर भरा है। ये वो लोग हैं जो आधी रात में भी किसी के बुलाने पर उठ जाते हैं और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने आ जाते हैं। डेरा प्रेमियों से सभी को सीख लेनी चाहिए और रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से कई लोगों को नया जीवन मिलता है। एक का रक्तदान दूसरे के घर में खुशियां लाता है। Chandigarh News

रक्तदान करना मानवता के लिए एक महान कार्य है | Chandigarh News

लेकिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आज भी बहुत से लोग सोचते हैं कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर हो जाता है। रक्तदान करने से कई बीमारियां होती हैं। इतना ही नहीं, यह भी गलत धारणा है कि नियमित रक्तदान करने से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और वे बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।

यह भ्रम इस हद तक फैल चुका है कि लोग रक्तदान करने से कतराते हैं और अपने परिजनों को भी रक्तदान न करने की सलाह देते हैं। रक्तदान करना मानवता के लिए एक महान कार्य है जिसे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य बखूबी निभा रहे हैं। Chandigarh News

डॉ. सुनील कुमार।
ब्लड बैंक प्रभारी
एम केयर ब्लड सेंटर वीआईपी रोड जीरकपुर।