अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया एक घंटा श्रमदान

Hanumangarh News

कलक्ट्रेट व जिला परिषद कार्यालय परिसर में हुआ कार्यक्रम

हनुमानगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश भर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले भर में श्रमदान का कार्यक्रम चला। कलक्ट्रेट व जिला परिषद कार्यालय परिसर में भी सुबह के समय एक घंटा श्रमदान किया गया। इस मौके पर सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, विधायक गणेश राज बंसल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, विकास गुप्ता, भारत भूषण शर्मा, ओम सोनी, प्रकाश तंवर, एडीएम उम्मेदीलाल मीना, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, एएसपी जनेश तंवर, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रमदान कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। Hanumangarh News

श्रमदान से पूर्व अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कलक्ट्रेट पार्क में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बापू को नमन किया। सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शहरी व ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों में एक ही छत के नीचे लोगों के सभी काम हो रहे हैं।

साफ-सफाई का अभियान भी चल रहा है। पहले भी देश में कई प्रधानमंत्री आए लेकिन इन 10-11 सालों में जो कार्य नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुआ है वह किसी अन्य पीएम के कार्यकाल में नहीं हुआ। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश तेज गति से विकास कर रहा है। आज सीधा लोगों के खाते में पैसा आ रहा है। भगवान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लम्बी उम्र दे ताकि देश और आगे बढ़े। एडीएम उम्मेदीलाल मीना ने कहा कि यह राज्य सरकार का अच्छा कदम है। इसका अच्छा संदेश भी जा रहा है। एक दिन श्रमदान करने के लिए आम व खास अपना थोड़ा समय दें ताकि सार्वजनिक व्यवस्था अच्छी बन सके। Hanumangarh News

मैट पर सच्चे हीरो: पैरा एथलीट्स ने प्रेरणादायक कबड्डी प्रदर्शनी मैच में चमक बिखेरी