Imd Alert Cold: नई दिल्ली/चंडीगढ़/हिसार सच कहूँ/संदीप सिंहमार। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है, जहां पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक पहुंच गया है। पंजाब के होशियारपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस तथा हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मैदानी इलाकों में सबसे निचला स्तर है। हरियाणा के सरसा, हिसार तथा पंजाब के फाजिल्का, भटिंडा, फरीदकोट व अमृतसर में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री या इससे अधिक नीचे रहने से ‘सीवियर कोल्ड डे’ की स्थिति बनी रही। आगामी 3 दिनों तक भी पंजाब में हरियाणा के इन जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है, इसके लिए चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने इन जिलों में ठंड से प्रभावित लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसार, यह स्थिति 13 जनवरी तक बनी रह सकती है।
आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 11 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर कोल्ड डे तथा घना कोहरा जारी रहेगा। राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तक ठंड का असर बना रहेगा तथा न्यूनतम तापमान में अगले 7 दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं होगा। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में जमाव बिंदु के करीब तापमान बना हुआ है। दूसरी तरफ घने कोहरे से परिवहन प्रभावित हो रहा है तथा कम दृश्यता के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ा है। आईएमडी ने आमजन व पशुओं की सुरक्षा तथा फसलें बचाने के लिए सलाह जारी की है। ऊनी कपड़े पहनें, हीटर का सावधानी से उपयोग करें तथा सुबह-शाम बाहर न निकलें। कृषि क्षेत्र में ठंड से फसलों को नुकसान की आशंका है।
जम्मू-कश्मीर में डल झील और जलाशय जमे
श्रीनगर (एजेंसी)। श्रीनगर और जम्मू-कश्मीर की वादियों में शनिवार को तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से कई डिग्री नीचे गिर गया। राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछले दिन यह -6 डिग्री था। ठंड की वजह से यहां की मशहूर डल झील आंशिक रूप से जम गई, जिससे नाविकों को अपनी नावें चलाने में काफी परेशानी हुई। इसके अलावा, पानी के नल, सड़क पर बने छोटे-छोटे गड्ढे और उथले जलाशय भी जम गए। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए ठंडी और शुष्क हवाओं की भविष्यवाणी की है और बताया कि 20 जनवरी तक बारिश या बर्फबारी की संभावना बहुत कम है, सिर्फ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। श्रीनगर के अलावा, गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -6.8 डिग्री और पहलगाम में -7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री, कटरा में 5.3 डिग्री, बाटोटे में 1.3 डिग्री, बानिहाल में माइनस 0.4 डिग्री और भद्रवाह में माइनस 2.8 डिग्री था।















