Delhi: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम होगा ”महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’?

Delhi News
Delhi: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम होगा ''महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन'?

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने रखा केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव

Old Delhi Railway Station: नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ रखने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के समक्ष रखा है। इस संबंध में उन्होंने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर निवेदन किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह मांग समाज के विभिन्न वर्गों से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा, “हमने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह अनुरोध रेल मंत्री को प्रेषित किया है। अंतिम निर्णय केंद्र सरकार का होगा।” Delhi News

यह वक्तव्य मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया, जहाँ दिल्ली मेडिकल फोरम से जुड़े चिकित्सकों ने उनसे भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने समस्त चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “हमें मिलकर चिकित्सा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सशक्त करना चाहिए और दिल्ली को एक उत्कृष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित करना चाहिए।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा यह पत्र गत माह जून में प्रेषित किया गया था। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के सम्मान में परिवर्तित करने पर विचार करें। महाराजा अग्रसेन सामाजिक न्याय, आर्थिक दूरदर्शिता और सामुदायिक सेवा के प्रतीक हैं। उनके अनुयायी दिल्ली के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। यदि इस ऐतिहासिक स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखा जाए, तो यह उनके योगदानों को उचित श्रद्धांजलि होगी और राजधानी के लाखों नागरिकों की भावनाओं का सम्मान भी।”
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र के अंत में आग्रह किया कि इस विषय पर रेल मंत्रालय द्वारा शीघ्र एवं सकारात्मक विचार किया जाए। Delhi News

Delhi NCR Weather forecast: दिल्ली-एनसीआर वालों को और मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट!