चिंताजनक: सरसा में ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, मुंबई से लौटे परिवार के दो सदस्य मिले पॉजिटिव

Omicron variant

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को सरसा में कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। मुम्बई से लौटे परिवार के दो सदस्यों में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। हालांकि राहत की बात है कि दोनों मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और इन्होंने वापिस मुंबई जाने के लिए सैंपल दिए थे। जिनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है। स्वास्थ्य विभाग अब इनके संपर्क में आए लोगों के दूसरी बार सैंपल लेगा। अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनके सैंपल भी ओमिक्रोन जांच के लिए भेजे जाएंगे।

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना बेहद जरूरी

उपसिविल सर्जन डा. बुधराम ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में कोरोना के कुल 65 मामले आ चुके हैं। जिनमें करीब 60 मरीज एक्टिव हैं और तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। शेष को होम आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि मुम्बई से लौटे परिवार के दो लोगों के ओमिक्रोन पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। दोनों मरीज एक सप्ताह में पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। अब कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव लिए कोविड एसओपी का पालना करने की अपील की है। कोरोना को हराने के लिए मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना के साथ-साथ वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है।

कोरोना अपडेट राज्य:-

तमिलनाडु: सक्रिय मामले 7989 बढ़कर 30817 हो गये हैं तथा आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,833 हो गया है। राज्य में अभी तक 2708763 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

कनार्टक: सक्रिय मामले 4940 बढ़कर 30142 हो गये हैं तथा चार और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,362 हो गया है। राज्य में अभी तक 2962539 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 706 बढ़कर 2972 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2062290 हो गयी है, जबकि इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14,501 पहुंच गया है।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 9861 हैं जबकि इस दौरान तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4039 हो गया है। वहीं 675851 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

मिजोरम: पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 599 बढ़कर 3617 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 140450 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 557 पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़: कोरोना के 2779 सक्रिय मामले बढ़कर 9684 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 994063 हो गयी है तथा इस दरमियान कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13609 हो गया।

पंजाब: कोरोना के 2738 सक्रिय मामले बढ़कर 9425 हो गया हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 587888 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16663 हो गया है।

गुजरात: सक्रिय मामले 4237 बढ़कर 18583 हो गये हैं तथा अब तक 821541 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10128 हो गया है। बिहार में 274 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 8490 हो गयी है। राज्य में अब तक 715262 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में किसी दो मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12100 पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश कोरोना के 4103 सक्रिय मामले बढ़कर 12327 हो गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 168824 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 22919 पहुंच गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।