अक्षय तृतीया पर समाजसेवी ने कराये उन्नीस कन्याओं के हाथ पीले

BJP-leader-Pramod-Lodhi
  • ग्रहस्थी का जरूरी सामान देते हुए किया सामूहिक रूप से कन्यादान
  • क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने दिया नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद

बुलन्दशहर /औरंगाबाद
समाज सेवी एवं BJP leader Pramod Lodhi ने अक्षय तृतीया पर्व पर शनिवार को ऐतिहासिक कदम उठाते हुए क्षेत्र की 19 कन्याओं का सामूहिक रूप से विवाह संस्कार संपन्न कराया। बालका रोड स्थित न्यू बोम्बे गार्डन प्लेस में आयोजित समारोह में क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में नागेश्वर मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री एवं ऋषि पाल भड़ाना ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सामूहिक रूप से उन्नीस कन्याओं का विवाह संस्कार संपन्न कराया। नव विवाहित जोड़ों के साथ आए उनके परिजनों और बरातियों घरातियों के लिए शानदार भोजन व्यवस्था के साथ प्रत्येक नव विवाहित जोड़े को घर ग्रहस्थी का सामान कन्या दान के रूप में भैंट किया गया।

BJP-leader-Pramod-Lodhi-2

समाजसेवी प्रमोद लोधी बोम्बे भाई और उनकी पत्नी जोगेंद्री प्रमोद लोधी ने कन्या दान करते हुए वर वधू को भावी खुशहाल जीवन के लिए अपना आशीर्वाद दिया। प्रत्येक जोड़े को डबल बेड,गद्दे तकिया चादर ,प्रैसर कूकर, प्रैस चार कुर्सी,मेज आदि सामान दिया गया।

इस अवसर पर भाजपा नेता दुलीचंद सैनी,सपा पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद हिमायत अली निवर्तमान चेयरमैन अख्तर अली मेवाती, प्रख्यात चिकित्सक डॉ ईश्वर चंद्रा, ओमप्रकाश गौतम कैलाश चन्द्र अग्रवाल व्यापारी नेता राजे बाबू अग्रवाल, राजीव कौशल कांता प्रसाद सर्राफ,व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष नितिन कुमार सिंघल त्रिलोक चंद,जयचंद, ताहिर मेवाती डॉ अशोक लोधी डॉ गजेन्द्र सिंह बौबी शर्मा सभासद रहे महेश रविन्द्र ब्रजेश लोकेश, बौबी गूर्जर मोहित साहब सिंह रामवीर सिंह लोधी, कुलदीप लोधी रिंकू ठाकुर, आदि सैकड़ों लोगों, ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here