थाना सिरसागंज पुलिस ने अबैध असलाह फैक्ट्री का किया भंडाफोड, 2 गिरफ्तार

Sirsaganj
  •  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने किया घटना का खुलासा
  •  अभियुक्तगण के कब्जे से 6 चालू तमंचा 4- 315 बोर व 2-12 बोर व 5 अधबने तमंचा देसी राइफल व भारी मात्रा में असलाह बनाने के उपकरण किए बरामद

Sirsaganj। निकाय चुनाव वह मद्देनजर रखते हुए अवैध असलाह बनाने बेचने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिरसागंज थाना प्रभारी उदयवीर उदयवीर मलिक एवं पुलिस टीम ने शुक्रवार को चैकिंग दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर थाना सिरसागंज की चौकी कठफोरी के अन्तर्गत ग्राम फक्करपुर दिहुली रोड के पास से अवैध असलाहों को बनाने के उपकरणों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम-प्रमोद पुत्र विशुनपाल निवासी नगला मनी थाना जसराना 2-सुशील पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नया बांस थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद बताया पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने एवं अधबने तमंचा व बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

अपार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि निकाय चुनाव को देखते हुए अवैध असलाह बनाने एवं बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है पुलिस ने अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जिसमें अभियुक्त प्रमोद पहले भी अवैध असलाह बनाने व बेचने के जुर्म में जेल जा चुका है अभियुक्तों के कब्जे से 6 बने तथा 5 अधबने तमंचे एवं देसी राइफल तथा अवैध असला बनाने के 36 उपकरण व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ये अवैध असले निकाय चुनाव में प्रयोग हो सकते थे। दोनों अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में

थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक- उ.नि. जय सिंह चौ.प्र. कठफोरी-हे.का. विजय कुन्तल-कानि. सारंग दागी -कानि. सौरभ कुमार -कानि. राहुल गुप्ता-कानि. अशोक कुमार -कानि. अजीत सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद शामिल रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।